17 अक्टूबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
14 सालों बाद इंडस्ट्री में वापसी करने के बाद फरदीन खान अपने काम और फेम को एन्जॉय कर रहे हैं. इस बीच खबरें ये भी आ रही हैं कि एक्टर अपनी पत्नी से अलग हो रहे हैं.
साल 2005 में फरदीन ने नताशा माधवानी से शादी की थी. इस शादी से दोनों के दो बच्चे हैं- एक बेटी डियानी इजाबेल खान और बेटा अजारियू खान है.
खबरें आ रही हैं कि फरदीन खान इन दिनों अपनी पत्नी और बच्चों से दूर रह रहे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बच्चों से दूर रहना उनके लिए भारी पड़ रहा है.
फरदीन खान ने कहा, 'ये आसान नहीं है. मैं इस सबके बारे में बात नहीं करना चाहता कि वो दोनों मुझसे क्यों दूर हैं. लेकिन हां, ये आसान नहीं है.'
'मैं बुरी तरह उन्हें मिस करता हूं. मैं उनसे चार से छह हफ्तों में मिल पाता हूं और हम रोज वीडियो कॉल पर बात करते हैं. लेकिन हां, मैं उनकी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा होना मिस करता हूं.'
'मैं उन्हें बड़े होते देखना मिस कर रहा हूं, उनके निर्णय लेने में मैं शामिल नहीं हूं और उनके अपनी पहचान पाने का भी हिस्सा मैं नहीं हूं.'
'मेरे बच्चे पेंटिंग करते हैं और मैंने उनके बनाए आर्ट को मुंबई में अपने घर की दीवारों पर लगाया हुआ है. मैं अपना शेड्यूल क्लियर कर 24 घंटे उनके साथ रह सकता हूं.'
हालांकि फरदीन खान ने पत्नी से अलग होने को लेकर कोई बात नहीं की. प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें फिल्म 'खेल खेल में' देखा गया था. अब वो 'हाउसफुल 5' के शूट में बिजी हैं.