15 जून 2024
क्रेडिट: AFP/Getty/Reuters
बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान ने 14 सालों के लंबे इंतजार के बाद 'हीरामंडी' से पर्दे पर वापसी की है. सीरीज में अपने काम के लिए वो सराहना बटोर रहे हैं.
अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में फरदीन खान ने अपने पिता और गुजरे जमाने के सुपरस्टार फिरोज खान को लेकर बात की है. उन्होंने बताया अपने प्रोजेक्ट्स के लिए फिरोज लोन लिया करते थे.
पिंकविला से बातचीत में फरदीन खान ने कहा, 'मेरे पिता अपनी पहली फिल्म अपराध के साथ ही प्रोड्यूसर बन गए थे. ये 1972 में रिलीज हुई थी. उन दिनों आप पर्सनली जिम्मेदार होते थे.'
एक्टर ने बताया कि उन दिनों प्रोड्यूसर भारी बयाज पर लोन लेकर अपनी फिल्में बनाया करते थे. ये सभी के लिए डरावना होता था.
फरदीन ने कहा, 'हां, हमने मुश्किल दिन देखे हैं. मेरी परवरिश बहुत असली थी. असल में हमें इंडस्ट्री से जितना हो सके बचाकर रखा गया था. हमें बिल्कुल ये महसूस नहीं करवाया गया था कि हम किसी फेमस पिता की औलाद हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'मेरे दोनों पेरेंट्स काम करते थे. दोनों खुद के दम पर खड़े हुए थे. मेरी मां ने एयर इंडिया के साथ 9 साल काम किया. वो फ्लाइट अटेंडेंट थीं.'
'उन्होंने काम किया और अपने परिवार को सपोर्ट किया. मेरे पिता सेल्फ-मेड थे. उन्हें चीजों की कीमत पता थी. उन्हें पता था कि चीजों को करना कितना मुश्किल है. यही उनके लिए हमें सिखाना बहुत जरूरी था.'
फरदीन ने बताया कि वो हर साल महीनेभर के फैमिली वेकेशन पर जाते थे. लेकिन कभी-कभी ऐसा नहीं हो पाता था. पैसों की तंगी के चलते उन्हें छोटी बर्थडे पार्टी करनी पड़ती थी.
एक्टर ने ये भी कहा, 'मुझे पता है कि जिंदगी बहुत लोगों के लिए मुश्किल होती है. मैं ये नहीं दिखाना चाहता कि मैंने बुरे दिन देखे हैं.'
फरदीन खान ने फिल्म 'प्रेम अगन' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. पिता की मौत के बाद वो इंडस्ट्री से ब्रेक लेकर विदेश चले गए थे. अब उन्होंने वापस कर ली है और फिल्म 'खेल खेल में' में नजर आने वाले हैं.