नहीं हो रहा था बच्चा, शादी के 8 साल बाद IVF से पिता बना एक्टर, बोला- बहुत मुश्किल...

17 Oct 2024

Credit: Fardeen Khan

एक्टर फरदीन खान 14 साल बाद संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' से स्क्रीन पर लौटे. इस साल इनकी 3 फिल्में और रिलीज हुईं. 'खेल खेल में', 'विस्फोट' और 'दूल्हा मिल गया' थीं. 

फरदीन का खुलासा

फरदीन ने जो ये ब्रेक लिया, ये उनका खुद का फैसला था. परिवार के साथ एक्टर समय बिताना चाहते थे. ऐसे में फरदीन ने पत्नी नताशा संग साल 2010 में लंदन शिफ्ट होने का सोचा. 

हालांकि, नताशा और फरदीन के तलाक की खबरें आ रही हैं, लेकिन इसपर उन्होंने अबतक रिएक्ट नहीं किया है. फरदीन ने हाल ही में इंटरव्यू में बताया कि वो शादी के बाद पिता बनना चाहते थे, जिसमें उन्होंने और नताशा ने काफी दिक्कतें झेलीं. 

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में फरदीन ने कहा- बच्चा नहीं हो रहा है, जिस की वजह से परेशानियां आ रही थीं तो सोचा लंदन शिफ्ट हो जाते हैं. तो हमने ये कदम उठाया.

"वहां, एक अच्छे डॉक्टर से मिले, जिसके बाद हमारी बेटी ने जन्म लिया, साल 2013 में. ये आईवीएफ के जरिए इस दुनिया में आई. फिर बेटा हुआ साल 2017 में."

"जब बेटी हुई तो मैंने सोचा कि 2 साल का ब्रेक लेता हूं, जिससे मैं बेटी पर ध्यान देने के साथ पेरेंटहुड जर्नी को एन्जॉय कर सकूं, उसे जी सकूं. पर शायद ब्रेक कुछ ज्यादा ही लंबा हो गया."

"उस समय मैं बच्चों के साथ एन्जॉय करने में इतना बिजी हो गया कि समय का पता ही नहीं चला. काश मैंने ये ब्रेक न लिया होता. पर क्या करूं, मेरे बच्चे इतने प्यारे हैं कि उन्हें छोड़ने का ही मन नहीं हुआ."