27 AUG
Credit: Instagram
जावेद अख्तर से तलाक के बाद हनी ईरानी ने फरहान अख्तर और उनकी बहन जोया की अकेले ही परवरिश की है.
लेकिन शुरुआत में फरहान ने उनके लिए काफी मुश्किलें खड़ी की थी. वो शराबी बन गए थे. ऐसे में मां ने उन्हें अल्टीमेटम दे दिया था.
फरहान ने कहा, वो एक अकेली थीं, जो जोया और मेरी देखभाल कर रही थीं. वो काम भी करती थीं. इसलिए, उस समय उन्हें जो सबसे आखिरी में चाहिए था, वो ये कि उनका बच्चा ठीक से रहे.
मैं शराब पी रहा था और इस तरह की बहुत सी दूसरी चीजें कर रहा था. उस पल जब मैंने देखा कि इसका उनपर क्या असर हो रहा है. और जब ये उनकी बर्दाश्त से बाहर हो गया.
तो उन्होंने कहा, 'सुनो, मैंने तुम्हारे साथ अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है, लेकिन, अब नहीं कर सकती. तुम कुछ समय के लिए अपने पिता के साथ जाकर रहो.'
मुझे लगा कि एक बेटे के तौर पर मैंने उन्हें निराश किया है. ये पहली बार था जब मुझे लगा जैसे किसी मेरे पेट में बहुत बुरा पंच मारा. लगा कि वो इसकी हकदार नहीं है.
फरहान आगे बोले- मैं उनका दर्द बढ़ा रहा था, उन्हें तनाव दे रहा था, जिसकी उन्हें तब तो जरूरत नहीं थी. उस घटिया फीलिंग ने मुझे मोटिवेट किया कि बाहर निकलूं और काम करूं.
फरहान ने माता-पिता के तलाक के बारे में भी बात की थी, उन्होंने बताया था कि इसका उनपर बहुत असर पड़ा था. वो अपनी पहली पत्नी अधूना से अलग हो चुके हैं. अब शिबानी दांडेकर उनकी पत्नी हैं.
फरहान के पिता जावेद अख्तर और हनी ईरानी 13 साल बाद अलग हो गए थे. इसके बाद राइटर ने शबाना आजमी से शादी की थी.