दो बेटियों का पिता है एक्टर, दूसरी शादी करके हुआ पछतावा! बोला- गलत हूं...

21 Sept 2024

Credit: Instagram

फरहान अख्तर इंडस्ट्री के वो टैलेंटेड स्टार हैं, जिन्हें परिचय की कोई जरुरत नहीं है. फरहान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हेडलाइंस में रहते हैं.

तलाक पर बोले फरहान अख्तर 

साल 2000 में फरहान ने अधुना भबानी से शादी की थी. शादी के बाद कपल को दो बेटियां शाक्य और अकीरा हुईं. वहीं 2017 फरहान, अधुना से तलाक लेकर अलग हो गए.

तलाक के बाद 2022 में फरहान ने शिबानी दांडेकर संग दूसरी शादी रचाई. रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में फरहान ने दूसरी शादी और बेटियों पर बात की.

उनसे पूछा गया कि क्या अधुना से तलाक के बाद उनकी दोनों बेटियां उनसे गुस्सा हुईं, ठीक वैसे ही जैसे वो अपने पिता जावेद अख्तर की दूसरी शादी से नाराज थे.

एक्टर ने कहा कि शाक्य और अकीरा के लिए हमारा तलाक आसान नहीं रहा होगा. क्योंकि उन्हें लगता था कि हमारे बीच सब ठीक है. लेकिन हमारा रिश्ता टूट गया.

इससे उनमें गुस्सा था. क्योंकि मेरे और अधुना के तलाक से उनका लेना-देना नहीं था. इसलिए वो इमोशनली टूट गई थीं. मैंने अपनी बेटियों का दिल दुखाया है, जिसके लिए मैं खुद को दोषी मानता हूं.

हालांकि, अब फरहान अपनी दोनों बेटियों संग अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.

वहीं शिबानी ने कहा कि वो फरहान से शादी करके खुद को खुशनसीब मानती हैं. क्योंकि उनकी फैमिली ने उन्हें कभी ये महसूस नहीं कराया कि वो बाहरी व्यक्ति हैं.