26 Aug 2024
Credit: Instagram
फरहान अख्तर के पेरेंट्स जावेद अख्तर और हनी ईरानी का 1985 में तलाक हो गया था. पेरेंट्स के अलग होने का असर एक्टर पर भी पड़ा.
जर्नलिस्ट Faye D’Souza से बातचीत में फरहान ने बताया कैसे पेरेंट्स की टूटी शादी का असर उनकी खुद की पहली शादी पर पड़ा था.
रिलेशनशिप और शादी में अप्रोच को लेकर फरहान ने बात की है. क्योंकि वो पेरेंट्स के तलाक से गुजरे हैं. इसलिए जानते हैं इसका बच्चों पर क्या असर पड़ता है.
वो कहते हैं- ये मुश्किल था. जब मैं बच्चा था तब पेरेंट्स का तलाक हो चुका था. मुझे पता है कैसा फील होता है.
मेरे अंदर का बड़ा हिस्सा सोचता था मैं कभी अपने बच्चों संग ऐसा नहीं करूंगा. मैंने सोचा कि मैं और अधुना उनसे खुलकर बात करें और समझाएं कि उनकी वजह से कुछ नहीं हुआ है.
इसका उनसे कोई लेना देना नहीं है. हम ऐसा कदम क्यों उठा रहे हैं. ये दो एडल्ट लोगों के बीच की बात है. जिन्होंने दोस्त होने के नाते सोचा है कि वो ऐसा करना चाहते हैं.
इतना ही बेस्ट हम कर सकते थे. ये कुछ ऐसा है जिसके साथ मैं पूरी जिंदगी रहने वाला हूं. मेरी सोच से ये बात कभी नहीं जाने वाली कि क्या वो ये डिजर्व करते थे?
फरहान और अधुना की शादी 2000 में हुई थी. उनकी दो बेटियां हैं. 2016 में उनका तलाक हो गया था. फरहान ने शिबानी दांडेकर संग दूसरी शादी की है.