पहली पत्नी से जावेद अख्तर ने लिया तलाक, फरहान हुए थे गुस्सा, मां ने छुपाया दर्द

21 सितंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

फरहान खान, गीतकार जावेद अख्तर और हनी ईरानी के बेटे हैं. 1985 में उनके पेरेंट्स अलग हो गए थे. इसका उनपर क्या असर हुआ इसे लेकर एक्टर ने बात की है.

फरहान हुए गुस्सा

रिया चक्रवर्ती की पॉडकास्ट पर फरहान अख्तर ने बताया, 'मेरे पेरेंट्स के अलग होने से चीजों को लेकर मेरी सोच एकदम बदल दी थी. तब तक मुझे लगता था कि सबकुछ ठीक है.'

'और इसकी वजह से घर का छोटा होने के नाते मैं अपने आप में सिमट गया था. मुझे सही में नहीं पता था कि क्या चल रहा था. जोया को पता था कि क्या हो रहा है.' 

'बड़ी बहन होने के नाते उसने मुझे हमारी मां जिस दर्द से गुजर रही थीं उससे बचाकर रखा. मेरी मां उससे बात करने में ज्यादा सहज थी, क्योंकि वो लड़की थी.'

'मुझे लगता है कि मेरे पेरेंट्स के अलग होने के बाद मैं बहुत डिफेंसिव हो गया था. क्योंकि बच्चे मुझे बहुत कुछ सुनाते थे. उनका कोई फिल्टर नहीं होता, वो दूसरे बच्चों को दुख पहुंचाने के लिए कुछ भी कह देते हैं.'

'उन्हें नहीं पता कि दिमागी रूप से क्या आपके उम्र गुजर रही है. यही वो बात थी जिसकि वजह से मुझे गुस्सा आने लगा था. कि 'मुझे ये सब मुझे क्यों सुनना पड़ रहा है.'

फरहान ने कहा कि इस सब का उनके व्यक्तित्व पर ये असर हुआ था कि वो किसी भी प्रॉब्लमको सुलझाने के बजाए उसे ऐसे ही छोड़कर भाग जाते थे.