22 सितंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
फरहान अख्तर बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड आर्टिस्ट में से एक हैं. फिल्मों के साथ-साथ एक्टर अपनी पर्सनल को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. अब उन्होंने अपने तलाक पर बात की है.
रिया चक्रवर्ती की पॉडकास्ट में फरहान से पूछा गया कि पहली पत्नी से तलाक का उनके बच्चों पर क्या असर पड़ा था. इसपर उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है उनकी बेटियों के अंदर इसे लेकर अभी भी गुस्सा है.
फरहान अख्तर ने पहली शादी अधुना भबानी से की थी. दोनों की दो बेटियां हैं, जिनके नाम शाक्य और अकीरा है. एक्टर ने कहा, 'जाहिर है कि ये उनके लिए आसान नहीं रहा होगा.'
अंत में जो वो सोचती हैं कि रिश्ता एकदम परफेक्ट और सॉलिड है, वो टूटा हुआ है. तो उनके अंदर कुछ हद तक गुस्सा होगा, मुझे लगता है आज भी होगा.'
फरहान अख्तर ने ये कहा कि अधुना से उनका तलाक हुआ तो उन्हें बच्चों के लिए गिल्टी फील हुआ था. क्योंकि इसमें बच्चों की कोई गलती नहीं थी.
एक्टर ने आगे कहा, 'इसलिए वे भावनात्मक रूप से उनके लिए एक तरह से अतिरिक्त क्षति की तरह था.' फरहान की दोनों बेटियां उनकी दूसरी पत्नी शिबानी दांडेकर के भी करीब हैं.
2017 में अधुना से तलाक के बाद फरहान अख्तर का रिश्ता शिबानी से शुरू हुआ था. दोनों ने 2022 में शादी की. कपल साथ में खुश है.