बॉलीवुड कपल फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने फैंस के साथ गुडन्यूज शेयर की है. एक्टर ने पोस्ट में बताया कि वो दो से तीन हो गए हैं.
Credit: Instagram
उनके घर नया मेहमान आया है. कपल ने इस नए गेस्ट की फोटो शेयर की है. साथ ही नाम का खुलासा भी किया है.
आप सोच रहे होंगे कपल के घर किलकारी गूंजी है? शिबानी-फरहान क्या पेरेंट्स बन गए हैं? तो जरा रुकिए, माजरा क्लियर कर देते हैं.
शिबानी-फरहान पेरेंट्स नहीं बने हैं. उनके घर नन्हा मेहमान जरूर आया है. वो कोई बच्चा नहीं बल्कि पेट डॉग है.
कपल ने पेट डॉग लिया है. इसका नाम रुमी लियो अख्तर है. कैप्शन में एक्टर ने लिखा- और अब हम तीन हो गए हैं.
फोटोज में रुमी की हरकतों को कैप्चर किया गया है. वो काफी मासूम और भोला नजर आता है. अभी से उसने घर में शरारत करना शुरू कर दिया है.
फरहान-शिबानी के घर आए इस नए मेहमान को यूजर्स ने एडोरेबल और क्यूट बताया है. किसी ने रूमी को बेस्ट, तो किसी ने हार्ट इमोजी पोस्ट की है.
फरहान और शिबानी की शादी पिछले साल ही हुई थी. दोनों साथ में शानदार केमिस्ट्री शेयर करते हैं. उनकी रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं.