25 SEPT
Credit: Social Media
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने हाल ही में रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में अपनी मैरिड, पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए थे.
शिबानी और फरहान की इंटरफेथ मैरिज हुई है. दोनों अलग धर्म से ताल्लुक रखते हैं. ऐसे में कपल ने अब अपनी धार्मिक मान्यताओं को लेकर भी खुलकर बात की है.
फरहान ने रिया से कहा- मैं नहीं मानता कि कोई एक शक्ति है, जो हर चीज को कंट्रोल करती है. लेकिन मैं इस चीज में यकीन रखता हूं कि कोई एक चीज ऐसी है, जो हम सभी को जोड़कर रखती है.
मेरा मानना है कि इसे एनर्जी या स्पिरिचुअल सेंस कह सकते हैं. मुझे नहीं लगता कि कोई एक चीज है, जो हर किसी को मास्टरमाइंड करती है और आपको बताती है कि क्या सही है क्या गलत है.
वो आपको कब क्या सजा देगी या अच्छी लाइफ जीने पर उपहार देगी. मैं कर्म में यकीन रखता हूं, इससे परे और कुछ नहीं है.
वहीं, दूसरी तरफ शिबानी ने कहा- मैं फरहान के साथ सहमत हूं. मुझे लगता है कि धर्म तब सबसे ज्यादा खूबसूरत होता है, जब ये लोगों को जोड़ता है.
लेकिन जब धर्म लोगों को बांटता है तब ये काफी खतरनाक हो सकता है और ये हमेशा मेरे लिए एक बड़ा सवाल रहा है.
शिबानी ने आगे कहा- मैं धार्मिक नहीं हूं. दूसरों की मदद करना, एक दूसरे को जोड़ना ही मेरे लिए धर्म है.
हमारे परिवार में हम ईद, दिवाली, क्रिसमस हर त्योहार मनाते हैं. इसी वजह से परिवार में काफी एकता और प्यार है.