10 Aug 2024
Credit: Farhan Akhtar
ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म 'लक्षय' की रिलीज को 20 साल हो चुके हैं. मेकर्स ने एक खूबसूरत वीडियो शेयर कर उन दिनों को याद किया.
पर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की थी. फिल्म का निर्देशन फरहान अख्तर ने संभाला था. हाल ही में Raj Shamani में फरहान ने बताया कि जब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई तो वो डिप्रेशन में चले गए थे.
फरहान ने कहा- इस फिल्म को बनाने के लिए मैंने बहुत मेहनत की थी. बचपन से सुनते आ रहे हैं कि दिल से मेहनत करो तो रिवॉर्ड मिलेगा.
"मैंने ये लाइन हमेशा से अपनी जिंदगी में फॉलो की है. मैंने आजतक जो भी मेहनत की वो कुछ भी नहीं जो मेहनत मैंने इश फिल्म को बनाने में की थी."
"तो जब फिल्म रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली तो मेरा दिल टूट गया. मैं डिप्रेशन में चला गया था, ये सोचकर कि आखिर ये कैसे हो गया?"
"इतनी मेहनत मैंने की, 'दिल चाहता है' में मैंने कुछ मेहनत नहीं की थी और वो सक्सेसफुल हो गई थी. शायद कास्ट मैंने उसमें सही चुनी थी."
"मैं करीब डेढ़ साल तक डिप्रेशन में रहा. इसके बाद थेरेपी की मदद से मैं इससे बाहर निकल पाया. पर मेरे लिए बहुत मुश्किल टाइम रहा."