21 SEPT
Credit: Social Media
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर बॉलीवुड के पावर कपल हैं. फरहान ने शिबानी से 2022 में दूसरी शादी की थी.
अब कपल ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में अपनी वेडिंग लाइफ को लेकर खुलासा किया है.
शिबानी-फरहान ने कहा कि सगाई के बाद दोनों 'कपल थेरेपी' लेने लगे थे. वहीं, शादी के 2 दिन बाद ही दोनों ने कपल थेरेपी के लिए अपॉइंटमेंट लेनी शुरू कर दी थी.
शिबानी ने कहा- सगाई के 6 महीने पहले ही हमने कपल थेरेपी लेनी शुरू कर दी थी. सगाई के बाद भी हम थेरेपी लेते थे.
शिबानी बोलीं- हमने सोमवार को शादी की थी. हमारी मंडे को साइनिंग सेरेमनी थी और अगले ही दिन बुधवार को हमारी थेरेपिस्ट के साथ अपॉइंटमेंट थी.
मुझे याद है कि हम थेरेपिस्ट के रूम में गए और उन्होंने हमें देखकर कहा- आप लोग यहां क्यों आए हो? आपकी 24 घंटे पहले ही शादी हुई है.
शिबानी ने आगे कहा- थेरेपी जिम जाने जैसा है. आपको उसपर काम करते रहना होता है.
कभी-कभी हमें रिश्ते पर बात करने के लिए काफी समय चाहिए होता है और कभी-कभी हमारे पास बात करने को कुछ नहीं होता था.
शिबानी बोलीं- कई बार घर में हमारी लड़ाई हो जाती है और हमें पता होता है कि बुधवार को हम थेरेपिस्ट के पास जाने वाले हैं. इसलिए हम इंतजार करते हैं.
मैं कई बार लड़ाई घर पर ही सुलझाना चाहती हूं, लेकिन फरहान कहते हैं कि थेरेपिस्ट के पास जाकर ही इसपर चर्चा करेंगे.