10 Jan 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने भले ही कई सारी फिल्मों में एक निर्दयी और खूंखार विलेन का किरदार निभाया हो, लेकिन असल जिंदगी में वो बड़े दिलवाले हैं.
जब पूरी दुनिया पर कोरोना महामारी का संकट आया था, तब सोनू ने गरीबों और जरूरतमंदों की तरफ अपना हाथ बढ़ाकर उनकी मदद की थी.
सोनू बॉलीवुड के काफी टैलेंटेड एक्टर में से एक हैं. वो इंडस्ट्री में कई सालों से काम कर रहे हैं लेकिन उनका ये सफर उतना आसान नहीं था.
सोनू एक समय मुंबई की ट्रेन में जनरल कोच में सफर कर रहे थे, जिसके लिए उन्होंने टिकट चेकर को घूस खिलाई थी ताकि वो उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचा दे.
वहां से फिर कोविड के समय एक प्लेन पर उनकी फोटो भी लगाई गई, जो उस समय काफी वायरल भी हुई थी. सोनू ने उसकी एक फोटो भी शेयर की थी.
एक इंटरव्यू में सोनू ने अपने सालों की मेहनत और स्ट्रगल पर बात करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि दुआओं में बड़ा असर होता है. हम सारी जिंदगी भागते रहते हैं कि कहीं किसी प्रोड्यूसर की नजर हमारे ऊपर पड़ जाए.'
'वो हमें किसी फिल्म में कास्ट कर ले. और तभी आपको समझ आता है एक आम इंसान की तरह कि आप एक ऐसी चीज के पीछे भाग रहे थे जिसके कोई मायने नहीं है लाइफ में.'
सोनू ने आगे कहा कि उन्हें कोविड के समय में अपनी पहचान का अंदाजा हुआ, और समझ आया कि किसी की मदद करने से बढ़कर कुछ नहीं है उनकी लाइफ में.
वो अपने आप को खुशकिस्मत समझते हैं कि लोगों की दुआओं ने आज उन्हें उस मुकाम पर लाकर खड़ा किया जिस पर पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी.
बात करें सोनू की फिल्मों की, तो उन्होंने अभी तक कई बड़ी हिट फिल्मों में काम किया है. अब, उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'फतेह' डायरेक्ट की है जो 10 जनवरी को रिलीज हुई है.