'दंगल गर्ल' फातिमा ने दोस्तों को किया परेशान, सुबह 4 बजे चढ़ीं पहाड़, बोलीं- मरने वाले थे...

16 जनवरी 2025

फोटो ऑरस: इंस्टाग्राम

आमिर खान की फिल्म 'दंगल' में नजर आईं एक्ट्रेस फातिमा सना शेख फैंस की फेवरेट हैं. लाइमलाइट से दूर रहने वाली फातिमा ने 11 जनवरी को अपना 33वां जन्मदिन मनाया.

फातिमा से दोस्त हुए परेशान

अपने स्पेशल डे पर फातिमा सना शेख दोस्तों के साथ हाइक पर गई थीं. यहां उन्होंने मौज-मस्ती तो की ही, लेकिन इस ट्रिप पर उनके दोस्तों की हालत खराब हो गई.

हाइक की फोटोज शेयर करते हुए फातिमा ने अपने दोस्तों का हाल बताया है. एक्ट्रेस ने कहा कि सुबह 4 बजे सभी ने सफर की शुरुआत कर दी थी. मंजिल तक पहुंचते हुए सबकी हालत खस्ता थी.

फातिमा ने लिखा, 'मैं सेडिस्ट नहीं हूं लेकिन... सुबह  बजे उठकर,घंटों हाइक करने के बाद, मेरे दोस्त हीटस्ट्रोक से लगभग मरने ही वाले थे.'

अपने दोस्तों के बारे में उन्होंने लिखा, 'एक के टखने में मोच आ गई, दूसरे के घुटने में चोट लग गई और बेचारे तीसरे को पता ही नहीं था कि क्या मुसीबत मोल ले रहा है. मैंने उससे झूठ कहा था.'

'मैंने अपने दोस्तों की लिमिट को पुश किया, लेकिन किसी तरह उन्होंने अभी भी मुझे छोड़ा नहीं है. काफी अच्छे दोस्त हैं मेरे.'

फातिमा सना शेख ने बताया कि हाइक के अंत में उन्हें खूबसूरत झील देखने को मिली. उनकी डॉग बिजली ने भी इस झील में पहली बार स्विमिंग की. ये उनका अभी तक का सबसे बढ़िया जन्मदिन था.

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो फातिमा सना शेख को पिछली बार डायरेक्टर मेघना गुलजार की फिल्म 'सैम बहादुर' में देखा गया था. इसमें विक्की कौशल और सान्या मल्होत्रा भी थे.