1 AUG
Credit: Instagram
फवाद खान सनम सईद स्टारर पाकिस्तानी बरजख वेब शो की खूब चर्चा है. इसमें सलमान शाहिद 'आका' यानी जफर खानजादा बूढ़े शख्स का किरदार निभा रहे हैं.
जफर खानजादा अपनी मर चुकी माशूका मेहताब से मिलने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं.
बरजख में सलमान शाहिद की ये लव स्टोरी जितनी इंटरेस्टिंग है उससे कहीं ज्यादा उनकी रियल लाइफ प्रेम कहानी है.
सलमान ने 70 की उम्र में ताहिरा सलमान से दूसरा निकाह किया था. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी लव स्टोरी जाहिर की थी.
सलमान ने कहा- एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हम मिले थे. फिर मैंने कहा इतने सालों से हम मिल रहे हैं, ऐसे ही रखना है या शादी करनी है.
पत्नी ताहिर ने बताया कि सलमान बेहद शरीफ इंसान हैं. हम दोस्त थे ही इनको थोड़ा खोने का डर सताने लगा था. हालांकि मैं कहीं नहीं जा रही थी.
लेकिन हमारे बच्चे बड़े हो गए थे. पहली शादी से मेरे दो बच्चे हैं. इनकी एक बेटी है. तीनों बच्चों की रजामंदी हमारे लिए जरूरी थी. माशाअल्लाह तीनों बच्चों की आपस में बड़ी अच्छी दोस्ती है.
सलमान ने बताया कि मैं चाहता था शांति से निकाह हो लेकिन इन्होंने सारे फंक्शन्स किए. मेंहदी-हल्दी सब लगाए जा रहे थे.
ताहिरा ने बताया कि सब इतने खुश थे. यहां तक कि हमारे घर में काम करने वाले ड्राइवर और हाउस हेल्प ने भी हमें हल्दी लगाई. बहुत मस्ती की.
सलमान शाहिद पाकिस्तानी एक्टर हैं लेकिन उन्होंने भारतीय फिल्मों काबुल एक्सप्रेस और इश्किया में भी काम किया है. वो वेटरन एक्ट्रेस खुर्शीद शाहिद के बेटे हैं.