8 अक्टूबर 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
पाकिस्तानी सुपरस्टार फवाद खान सालों बाद बॉलीवुड में वापसी के लिए तैयार हैं. इस बीच फवाद की नई बॉलीवुड फिल्म की डिटेल्स की सामने आ गई हैं.
वैराइटी की खबर के अनुसार, फवाद खान, बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर के साथ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. इसका नाम 'अबीर गुलाल' है.
सोशल मीडिया पर दोनों एक रोमांटिक फोटो भी वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें घास पर लेटे देखा जा सकता है. वाणी मुस्कुरा रही हैं और फवाद ने उन्हें अपनी बाहों में लिया हुआ है.
'अबीर गुलाल' फिल्म को डायरेक्टर आरती एस बागड़ी बना रही हैं, जिन्होंने इससे पहले फिल्म 'चलती रहे जिंदगी' को बनाया था. इसके प्रोड्यूसर विवेक बी अग्रवाल, राकेश सिप्पी और अवंतिका हरी हैं.
इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर और नवंबर के महीनों में यूके के लंदन की अलग-अलग लोकेशन पर होगी. डायरेक्टर आरती ने फिल्म की कहानी को लेकर भी खुलासा किया है.
उन्होंने बताया कि इस फिल्म में दो लोगों के सफर को दिखाया जाएगा जो अनजाने में एक दूसरे की मदद करते हैं और उन्हें प्यार हो जाता है.
फवाद संग अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर एक्ट्रेस वाणी कपूर बेहद खुश हैं. उन्होंने प्रोड्यूसर तनुज गर्ग के इंस्टा पोस्ट को शेयर किया है, जिसमें फवाद संग उनकी फोटो है और लिखा है कि प्यार को सीमा नहीं देखता और न ही सिनेमा.
फवाद खान के बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें पिछले बार 2016 में आई फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में देखा गया था. इसके अलावा उन्होंने 'कपूर एंड संस' और 'खूबसूरत' में भी देखा गया था.
इस साल फवाद खान की फेमस और विवादित वेब सीरीज 'बरजख' रिलीज हुई थी, जिसमें उन्हें दमदार रोल में देखा गया. इस शो में उनके साथ सनम सईद ने भी काम किया था.