इंटीमेट सीन से हुई फवाद-सनम की 'बरजख' की शुरुआत, चकराई पाकिस्तान की आवाम 

25 JULY

Credit: Instagram

पाक एक्टर फवाद खान और सनम सईद की हाल ही में 'बरजख' सीरीज जी5 पर स्ट्रीम हुई है, जिसे मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. 

यूजर्स को बेतुका लगा सीन

लेकिन इसकी शुरुआत में ही एक ऐसा बोल्ड सीन दिखाया गया है कि पाकिस्तान की आवाम चकरा गई है. ये फवाद के पिता बने एक्टर पर फिल्माया गया है.

हालांकि ये सीन फवाद और सनम के नहीं हैं. लेकिन हर कोई इस सीन को देख बरजख के मेकर्स की आलोचना कर रहा है. खूब ताने दे रहा है.

बरजख के पहले ही एपिसोड में एक्टर्स इंटीमेट होते दिखे हैं. जो इतने इंटेंस हैं कि पाकिस्तान की आवाम के गले नहीं उतर रहे हैं. 

यूजर्स के मुताबिक वो सीन्स बेहद बेतुके और फालतू हैं, जिनके होने ना होने से सीरीज पर कोई फर्क नहीं पड़ता.

पाकिस्तान के क्रिटिक्स जाग गए हैं और इसे वल्गर बता रहे हैं. वहीं यूजर्स का कहना है कि इतने बेहुदेपन की जरूरत क्या थी.

हालांकि कई लोगों ने जब ये दलील दी कि यहां ये समझना जरूरी है कि ये सीरीज इंडियन ऑडियन्स को ध्यान में रखकर बनाया गई थी. 

इस पर यूजर्स ने आलोचना करते हुए कहा- क्या मतलब बना किसी और के लिए था, एक्टर्स तो पाकिस्तानी हैं. इस वल्गैरिटी को बंद करो.

वहीं कुछ ने इसे धर्म से जोड़ते हुए लिखा- बरजख के साथ ऐसा कैसे कर सकते हैं. हमारे विश्वास के साथ खिलवाड़ है. नाम तो पाकिस्तान का ही खराब होगा.