30 July 2024
Credit: Instagram
फवाद खान और सनम सईद की सीरीज 'बरजख' इंटनेट पर अपनी यूनीक स्टोरीलाइन और बोल्ड अप्रोच की वजह से चर्चा में है.
शो के पहले ही एपिसोड में एक्टर्स के बीच इंटीमेट सीन्स देख पाकिस्तानी अवाम के होश उड़ गए थे.
अब इससे भी बड़ा बवाल तीसरा एपिसोड स्ट्रीम होने के बाद खड़ा हो गया है. क्योंकि इसमें होमोसेक्सुअलिटी को दिखाया गया है.
दो मेल एक्टर्स के बीच इंटीमेट मोमेंट होते दिखाया है. इंटरनेट पर इस 'गे kiss' को देख पाकिस्तान के लोग चकरा गए हैं.
यूजर्स ने इसे इस्लामिक तालीम के खिलाफ बताया है. सीरीज में LGBTQ कंटेंट ऐड करना लोगों को रास नहीं आ रहा है.
एक यूजर ने इसे बेहूदा करार दिया है. शख्स ने लिखा- धीरे धीरे हमारी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में LGBTQ कंटेंट डाला जा रहा है. इससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचेगी.
यूजर्स ने फवाद और सनम की पाकिस्तान में होमोसेक्सुअलिटी और LGBTQ को प्रमोट करने के लिए आलोचना की है. गे कंटेंट को शर्मनाक बताया है.
वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने पाकिस्तानी सीरीज को बोल्ड स्टेप्स लेने और कुछ नया ट्राई करने के लिए सराहा है.
'बरजख' को Zee5 पर स्ट्रीम किया गया है. इसे असीम अब्बासी ने डायरेक्ट करने के साथ लिखा भी है. सीरीज 19 जुलाई को प्रीमियर हुई.