19 जून 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान भारत के दर्शकों के भी फेवरेट रहे हैं. लंबे वक्त के बाद एक्टर अपनी सीरीज 'बरजख' के साथ इंडियन स्क्रीन्स पर वापसी कर रहे हैं.
फवाद ने बॉलीवुड में फिल्म 'खूबसूरत' से डेब्यू किया था. इसमें उनके साथ सोनम कपूर नजर आई थीं. अपने लुक्स और एक्टिंग स्किल्स के चलते फवाद ऑडियंस के फेवरेट बन गए थे.
बॉलीवुड में पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स के बैन होने के बाद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से एक्टर ने दूरी बना ली थी. सोशल मीडिया पर भी फवाद खान खास एक्टिव नहीं रहते हैं. इसके बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में बात की.
फवाद खान के इंस्टाग्राम पर 1.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. एक पाकिस्तानी चैनल संग बातचीत में एक्टर ने बताया कि वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं आना चाहते थे.
फवाद ने कहा, 'मुझे बिल्कुल शौक नहीं है. जब मैंने सोशल मीडिया अकाउंट बनाए थे, मुझसे बनवाए गए थे बंदूक की नोक पर कि आप ये बनाएं. ये फिल्म प्रमोशन के लिए अच्छा है.'
'मैं उससे बचता-बचाता, मैंने उसे बिल बोर्ड की तरह इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. अगर कोई फिल्म आ रही है, एड आ रहा है तो लगा दिया.'
एक्टर ने ये भी कहा, 'इससे ज्यादा अगर मैं किसी से मुलाकात करना चाहूं तो ज्यादा मजा तब आता है जब आप किसी से सड़क पर मिलते हैं.'
फवाद खान, सीरीज 'बरजख' में नजर आने वाले हैं. 8 सालों के लंबे इंतजार के बाद भारतीय फैंस जी5 पर उन्हें देख पाएंगे. शो में सनम सईद ने भी काम किया है.