कौन है 8 साल की ये बच्ची, जिसकी क्यूटनेस ने जीता दिल, करोड़ों कमा रही फिल्म

19 DEC 2023

Credit: Kiara Instagram

बॉलीवुड में एनिमल की धूम मची है. लेकिन साउथ सिनेमा मे भी एक रोमांटिक फैमिली ड्रामा ऑडियंस की पहली पसंद बनी हुई है. 

कौन हैं कियारा खन्ना?

मृणाल ठाकुर और नानी की फिल्म हाय नन्ना अच्छी कमाई कर रही है. इसने 12 दिनों में इंडिया में 40 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

मूवी को क्रिटिक्स और ऑडियंस ने काफी पसंद किया है. फिल्म में सपोर्टिंग रोल में दिखी चाइल्ड एक्टर कियारा खन्ना आजकल चर्चा में हैं.

मूवी में उनका काम लोगों को भा गया है. वो नानी और मृणाल की बेटी माही के रोल में दिखाई दीं. सोशल मीडिया पर कियारा ट्रेंड हो रही हैं.

कियारा ने थैंक गॉड,बारामुला, सैम बहादुर,  बंदा सिंह जैसी मूवी में काम किया है. मगर उनकी करियर चेंजिंग फिल्म हाय नन्ना बनी है. इस फिल्म ने उन्हें स्टार बना दिया है.

सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें एडमायर कर रहे हैं. कियारा के शार्प फीचर्स, मासूमियत, मिलियन डॉलर स्माइल और उनकी खूबसूरती की तारीफ हो रही है.

अल्लू अर्जुन समेत कई सेलेब्स ने लिटिल कियारा की सराहना की है. अपनी क्यूटनेस से लिटिल कियारा लोगों का दिल जीत रही हैं.

वो जुड़वा बहनें हैं. कियारा की बहन का नाम मायरा खन्ना है. दोनों बहनें आपस में अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. पहले टिकटॉक अब दोनों इंस्टा रील बनाती हैं.

वो डिजिटल कंटेंट क्रिएटर और मॉडल भी हैं. वो कई ऐड्स में नजर आई हैं. म्यजिक वीडियोज में भी कियारा ने काम किया है.

कियारा और उनकी बहन मायरा का एक यूट्यूब चैनल भी है. फैंस कियारा के अगले प्रोजेक्ट के इंतजार में हैं.