'आश्रम' सीरीज में पम्मी के रोल में दिखीं अदित‍ि, वजन की वजह से होने वाली थीं रिजेक्ट

27 Feb 2025

Credit: Social Media

बॉबी देओल स्टारर वेब सीरीज 'एक बदनाम आश्रम' की पॉपुलैरिटी का कोई जवाब नहीं है. सीरीज जबसे रिलीज हुई है, तभी से इसने लोगों को अपना मुरीद बनाए रखा है.

'एक बदनाम आश्रम' वेब सीरीज

सीरीज की कहानी और दिखाए गए ट्विस्ट एंड टर्न्स लोगों को बेहद पसंद आते हैं. सीरीज में हर एक किरदार ऑडियंस का फेवरेट है और यही वजह है कि ये एक हिट वेब सीरीज बनी हुई है.

सीरीज के डायरेक्टर प्रकाश झा ने एक इंटरव्यू में अपनी वेब सीरीज को लेकर खुलकर बात की थी. उस दौरान उन्होंने सीरीज से जुड़ा एक रोचक किस्सा भी सुनाया.

प्रकाश झा ने बताया कि वो एक्ट्रेस अदिति पोहानकर की कास्टिंग से सहमत नहीं थे क्योंकि वो अपने किरदार 'पम्मी' के लिए काफी पतली थीं. उनका किरदार 'पम्मी' एक कुश्ती लड़ने वाली लड़की का था.

डायरेक्टर ने कहा, 'मुझे ऑडिशन के दौरान अदिति की कास्टिंग पर शक था. मुझे उसमें एक बात नजर आई थी कि ये अच्छा काम कर सकती है. लेकिन मैं पूरी तरह से सहमत नहीं था कि क्या वो रोल के लिए फिट है या नहीं.'

'मुझे याद है सेट पर पहले दिन हमें परेशानियों का सामना करना पड़ा था क्योंकि वो पम्मी के रोल के लिए बहुत पतली दिखाई दे रही थीं. लेकिन उन्होंने मुझे कहा कि वो अपना वजन बढ़ा सकती हैं.'

प्रकाश झा ने आगे बताया कि अदिति के इस भरोसे के बावजूद जब वो वापस आईं, तब उनका वजन सिर्फ 750 ग्राम ही बढ़ा हुआ था. उन्होंने बताया कि वो अदिति के साथ नर्मी से पेश आ रहे थे.

लेकिन साथ ही साथ एक्ट्रेस को समझाने की कोशिश करते थे कि अगर वो अपने रोल में फिट नहीं हो पाईं, तो उन्हें ना चाहते हुए भी रिप्लेस करना पड़ सकता है. लेकिन अदिति ने हार नहीं मानी. 

उन्होंने अपने किरदार के लिए सही समय पर वजन बढ़ाया और सभी की तारीफ भी लूटी. अब वो सीरीज के तीसरे सीजन के दूसरे पार्ट में भी धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. 

'एक बदनाम आश्रम' के तीसरे सीजन का दूसरा पार्ट भी रिलीज हो चुका है. सीरीज में बॉबी देओल, अदिति पोहानकर के अलावा त्रिधा चौधरी, दर्शन कुमार और चंदर रॉय जैसे एक्टर्स भी शामिल हैं.