22 की उम्र में शादी-फिर हुआ तलाक, Ex वाइफ के बिना नहीं रह पाया डायरेक्टर, दोबारा बसाया घर

20 June 2024

Credit: Instagram

फिल्ममेकर संजय गुप्ता को 'कांटे' जैसी मूवीज बनाने के लिए जाना जाता है. उनकी पर्सनल लाइफ भी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है.

डायरेक्टर ने दोबारा रचाई शादी 

22 साल की उम्र में संजय गुप्ता ने अनुराधा गुप्ता से शादी रचाई थी, जिन्होंने हाल ही में Mrs. World International 2024 का ताज जीता है.

अनुराधा से शादी के कुछ साल बाद तक संजय गुप्ता की लाइफ सही चलती रही, लेकिन फिर दोनों तलाक लेकर अलग हो गए. तलाक के बाद दोनों एक-दूसरे के बिना नहीं रह पाए.

इसलिए 6 साल बाद दोनों ने फिर साथ आने का फैसला किया और दोबारा शादी करके घर बसाया. सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में अनुराधा ने अपने तलाक और रीमैरिज पर बात की है. 

उन्होंने कहा- हमारी शादी टूटी. इसमें सिर्फ संजय की गलती नहीं थी. हम दोनों इसके लिए जिम्मेदार थे. मैं उस पॉइंट पर पहुंच गई थी, जहां मुझे लगा कि अब मुझसे नहीं होगा. 

'मुझे ये भी नहीं लगता था कि संजय का अफेयर चल रहा है, क्योंकि मुझे उन पर विश्वास था. लेकिन हमारे बीच कुछ तो था, जो काम नहीं कर पाया.'

'मैंने हमेशा दूसरों के बजाए अपने हसबैंड पर यकीन किया. अलग होने के बाद भी हम टच में थे. वो हर 6 महीने और सालभर में कहते थे कि यार साथ आ जाते हैं.'

'मेरी फैमिली भी उन्हें काफी पसंद करती थी. तलाक के बाद भी हम दोनों सिंगल थे. इसलिए साथ आए और दोबारा शादी की. मैं उनके साथ प्लेबॉय पार्टीज भी अटेंड करती थी.'

संजय गुप्ता-अनुराधा आज बहुत खुश हैं और हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं.