23 FEB 2025
Credit: Instagram
फिल्ममेकर शेखर कपूर और एक्ट्रेस-सिंगर सुचित्रा कृष्णमूर्ति की बेटी कावेरी कपूर ने हाल ही में फिल्म 'बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी' से एक्टिंग डेब्यू किया है. फिल्म को लेकर कावेरी चर्चा में बनी हुई हैं.
इसी बीच उन्होंने अपने पिता शेखर कपूर और मां सुचित्रा कृष्णमूर्ति के तलाक को लेकर अपनी राय दुनिया के सामने रखी.
कावेरी ने कहा कि माता-पिता के तलाक से वो खुशी थीं, लेकिन उनकी मानसिक सेहत पर इसका बुरा असर पड़ा.
ईटाइम्स संग बातचीत में कावेरी ने कहा- पेरेंट्स के सेपरेशन ने मुझपर इतना असर नहीं डाला था, जितना उनके साथ रहने ने डाला है. जब उनका तलाक हुआ था तो मैं खुश थी.
लेकिन, हां मुझपर इसका असर पड़ा था, क्योंकि ये बहुत पब्लिक हो गया था. आपको उन चीजों के संपर्क में आना पड़ता है, जिनसे आमतौर पर एक बच्चे को गुजरना नहीं पड़ता. इसकी वजह से मैं बड़े होने तक मेंटल हेल्थ इश्यू से जूझी हूं.
कावेरी ने कहा कि वो अभी तक मेंटल हेल्थ इश्यूज से जूझ रही हैं. कावेरी बोलीं- मैं आज भी मेंटल हेल्थ से स्ट्रगल कर रही हूं. ये एक तरह का प्रोसेस है. मुझे OCD है और मैं अभी भी इसे ठीक करने में लगी हूं.
लेकिन मैं खुश हूं और शुक्रगुजार भी. मुझे पता है कि इसमें वक्त लगता है.
कावेरी ने आगे बताया कि मां और पिता में वो किसके ज्यादा करीब हैं? कावेरी बोलीं- दोनों के करीब हूं, लेकिन अलग-अलग तरह से. मेरे डैड मेरे बेस्ट फ्रेंड की तरह हैं. हम रिलेशनशिप पर भी बात करते हैं.
मेरी मां और मेरे बीच क्लासिक टिपिकल मदर-डॉटर वाला बॉन्ड है. वो मेरी प्रोटेक्टर हैं. मेरा ध्यान रखती हैं. मैं सिचुएशन के हिसाब से दोनों की मदद लेती हूं.
बता दें कि फिल्ममेकर शेखर कपूर ने 1999 में एक्ट्रेस-सिंगर सुचित्रा कृष्णमूर्ति से शादी की थी. शादी के बाद 2001 में कपल ने बेटी कावेरी का वेलकम किया था. लेकिन फिर शादी के कुछ साल बाद कपल ने तलाक ले लिया था.