23 JULY
Credit: Instagram
कविता कौशिक ने FIR सीरियल की चंद्रमुखी चौटाला के रोल से खूब सुर्खियां बटोरी हैं. एक्ट्रेस छोटे पर्दे का बड़ा नाम हैं.
बावजूद इसके अब वो टीवी इंडस्ट्री से दूर रहना चाहती हैं. कविता ने बताया कि वो छोटे पर्दे का कोई प्रोजेक्ट नहीं करना चाहती हैं.
टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में कविता बोलीं- टीवी तो मुझे करना ही नहीं है. मैं 30 दिन काम नहीं कर सकती. मैं वेब शो या फिल्में करने के लिए तैयार हूं.
लेकिन मैं जानती हूं कि मैं कोई आम दिखने वाली हीरोइन नहीं हूं, जिसे आसानी से हर तरह के रोल में कास्ट किया जा सके. मुझे शैतानी रस्में जैसे डायन, चुड़ैल पर आधारित टीवी प्रोजेक्ट ऑफर होते रहते हैं.
मुझे इसी से टाइपकास्ट कर दिया गया है. लेकिन मैं अब वैसा जीवन नहीं जी सकती जैसा तीन साल पहले जीती थी, जब मैं फुल-टाइम टेलीविजन कर रही थी.
कविता बोलीं- मैं उस दौर के लिए आभारी हूं लेकिन मैं यंग थी और मुझे पैसे चाहिए थे. जब FIR में बहुत समय नहीं लगता था, तब भी मैं शिकायत करती थी.
टीवी कंटेंट भी बहुत पिछड़ा हुआ है और इसलिए मैं इसका हिस्सा नहीं बनना चाहती. एक समय था जब टीवी प्रगतिशील था. और हमारे पास अलग-अलग तरह के शो थे.
लेकिन अब, जिस तरह का कंटेंट हम दिखा रहे हैं, हम अपने रियलिटी शो और ड्रामा में जिस तरह का पिछड़ापन दिखाते हैं, उससे लोग एक-दूसरे से नफरत करने लगते हैं.
कविता ने कहा मैं भी इसका हिस्सा रही हूं और मुझे बहुत दुख है. जो भी बोलो, हम भारतीय हैं और हमें लगता है कि जो टीवी पर दिख रहा है वो सच है.
कविता की हाल ही में कैरी ऑन जट्टा 3 फिल्म आई है, जो कि एक पंजाबी कॉमेडी है. फिल्म में सोनम बाजवा, गिप्पी ग्रेवाल और गोल्डी जैसे सितारे हैं.