'माहिरा बूढ़ी दिखती हैं, हुमायूं की कमाई तवायफ...' एक्टर ने उगला जहर, हुए ट्रोल

27 अगस्त 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

माहिरा खान और हुमायूं सईद पाकिस्तानी सिनेमा की टॉप एक्टर्स में से हैं. देश से लेकर विदेश तक में दोनों को पसंद किया जाता है. हालांकि पाकिस्तानी एक्टर फिरदौस जमाल को दोनों पसंद नहीं.

माहिरा पर एक्टर का कमेंट

माहिरा की उम्र और लुक्स पर पाकिस्तानी एक्टर फिरदौस जमाल ने कमेंट किया है. फिरदौस का कहना है कि माहिरा के चेहरे पर उनकी उम्र दिखने लगी है.

फिरदौस के मुताबिक, माहिरा को अब लीड हीरोइन के रोल्स के बजाए मां के किरदार स्क्रीन पर निभाने चाहिए. एक्टर ने ये भी कहा कि माहिरा उन्हें कभी खूबसूरत नहीं लगीं.

फिरदौस जमाल ने माहिरा खान को लेकर ये बातें Daisbook नाम के एक चैट शो में की. उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने एलिजाबेथ टेलर, नरगिस दत्त और मधुबाला को देखा है. माहिरा से उन्हें फर्क नहीं पड़ता.

फिरदौस जमाल, माहिरा खान तक ही नहीं रुके, उन्होंने पाकिस्तान के टॉप एक्टर्स में से एक हुमायूं सईद की तुलना तवायफ से कर दी. शो पर फिरदौस ने कहा कि उन्हें हुमायूं पसंद नहीं.

इसपर शो के होस्ट जुनैद सलीम ने उन्हें कहा कि जनता को हुमायूं पसंद है और वो इंडस्ट्री में काम करने की अच्छी रकम लेते हैं. इसपर फिरदौस ने कहा कि पैसा तो तवायफ भी लेती है.

हुमायूं और माहिरा पर विवादित कमेंट करने के बाद फिरदौस जमाल को यूजर्स ने खरी-खरी सुनने को मिल रही है. यूजर्स का कहना है कि 2024 में भी औरतों को उनकी उम्र के लिए शेम किया जा रहा है ये दुखद है.

वहीं कई यूजर्स ने फिरदौस की तुलना खलील उर रहमान कमर से कर दी है. एक्टर ने इंटरव्यू के दौरान ये भी कहा था कि उनके बच्चों तक को उनका मिजाज नहीं पसंद है.