Video: कार में लगाई आग, बरसाईं गोल‍ियां, सिंगर के घर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कोहराम

2 SEPT

Credit: Aaj Tak

मशहूर सिंगर एपी ढिल्लों के कनाडा वाले घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना सामने आई है. 

एपी के घर फायरिंग

इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ग्रूप के रोहित गोदारा ने ली है. वायरल पोस्ट में सलमान खान से रिश्ते होना वजह बताई गई है. 

अब एक सितंबर को हुए इस हमले का वीडियो सामने आया है, जहां एक शख्स का हाथ लगातार अंधाधुंध फायरिंग करता दिखा. 

घर के आसपास और कोई नहीं है. लेकिन गोलियों की आवाज से माहौल पूरा गूंज उठा है.  

बदमाशों ने ना सिर्फ फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया, बल्कि वहां मौजूद खड़ी गाड़ियों में भी आग लगा दी.

एक वायरल फेसबुक पोस्ट में दावा किया गया कि- इसकी जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा (लॉरेश बिश्नोई ग्रूप) लेता हूं. 

विक्टोरिया आईलैंड वाला घर एपी ढिल्लों का है. ये बड़ी फीलिंग ले रहा है. सलमान खान को गाने में लेके. तेरे घर पर आए थे, आता बाहर और दिखाता अपने एक्शन करके. 

जिस अंडरवर्ल्ड लाइफ की तुम लोग कॉपी करते हो. हम एक्चुअल में उसे जी रहे हैं- वो लाइफ. अपनी औकात में रहो नहीं तो कुत्ते की मौत मरोगे.

बता दें, इससे पहले सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के भी कनाडा स्थित घर पर सलमान खान से रिश्ते को वजह बताकर फायरिंग की गई थी.