4 Sept
Credit: Social Media
अमिताभ बच्चन का शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' काफी पसंद किया जा रहा है. शो में कंटेस्टेंट्स संग अमिताभ का मस्ती-मजाक फैंस का दिल जीत रहा है.
शो में आए पंकज मेहता नाम के कंटेस्टेंट ज्यादातर सवालों के सही जवाब देकर हॉट सीट पर पहुंचने में कामयाब हुए.
गेम खेलते हुए पंकज ने अपनी जिंदगी से जुडे़ कई किस्से साजा किए. उन्होंने बताया कि केबीसी में आना उनका सपना था.
ये कहते हुए पंकज रो पड़े. उनके आंसू बहने लगे. रोते हुए उन्होंने बताया कि उनकी 11 साल की बेटी 'कौन बनेगा करोड़पति' की बहुत बड़ी फैन है.
पंकज बोले- मेरी बेटी शो की बड़ी फैन है. वो कभी भी शो देखना नहीं भूलती. लोग अपने मां-बाप का सपना पूरा करने आते हैं. मैं अपनी बेटी का सपना पूरा करने आया हूं.
वहीं, अब केबीसी के इतिहास में पहली बार एक आदिवासी कंटेस्टेंट नजर आने वाला है. Banti Vadiva का प्रोमो सामने आया है. उन्होंने कहा कि वो दादा-परदादा के जमाने से जंगल में रह रहे हैं.
उन्हें पढ़ाई करने में काफी दिक्कत आई है. उन्होंने कहा कि कभी नेटवर्क नहीं होता था, कभी बिजली नहीं होती थी. लेकिन फिर भी उन्होंने ग्रेजुएशन किया.
कंटेस्टेंट ने ये भी बताया कि उनके घर में टीवी नहीं है. उन्हें मोबाइल फोन के जरिए केबीसी के बारे में पता चला.
Banti Vadiva ने कहा कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि वो 'कौन बनेगा करोड़पति' में पहुंचने वाले पहले आदिवासी हैं.
उन्होंने ये भी बताया कि जब वो शो में आए थे तब उनकी जेब में सिर्फ 260 रुपये थे, लेकिन अब वो लखपति बन गए हैं.
बंटी 1 करोड़ के सवाल तक पहुंच गए हैं. अब वो करोड़पति बन पाते हैं या नहीं ये देखने वाली बात होगी.