15 जनवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
अमिताभ बच्चन के क्विज गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को 25 साल पूरे होने जा रहे हैं. ऐसे में शो पर करोड़पति बने पहले कंटेस्टेंट हर्षवर्धन नवाथे KBC में वापसी करने वाले हैं.
हर्षवर्धन नवाथे, 'कौन बनेगा करोड़पति' शो में एक करोड़ रुपये जीतने वाले सबसे पहले कंटेस्टेंट थे. अब खबर आई है कि KBC 16 के लिए हर्षवर्धन एक स्पेशल एपिसोड शूट करेंगे.
इंडिया टुडे/आजतक से बातचीत में एक सूत्र ने बताया है कि हर्षवर्धन नवाथे, होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ एक स्पेशल एपिसोड की शूटिंग 16 जनवरी को करने वाले हैं.
KBC के मंच पर इस बार हर्षवर्धन नवाथे को गेम खेलते हुए नहीं देखा जाएगा. बल्कि वो होस्ट अमिताभ से बीते वक्त के बारे में बात करते नजर आएंगे.
हर्षवर्धन नवाथे यहां अपने सफर और एक करोड़ रुपये जीतने के बाद जिंदगी के बदल जाने को लेकर भी बात करेंगे. साल 2000 में हर्षवर्धन करोड़पति बने थे. इसी के साथ वो रातोरात स्टार बन गए थे.
हर्षवर्धन नवाथे ने यूके बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की थी. वो फिलहाल एक कॉर्पोरेट फर्म के सीईओ के रूप में काम कर रहे हैं. उनकी पत्नी सारिका, मराठी और हिंदी सीरियलों की एक्ट्रेस हैं.
'कौन बनेगा करोड़पति' की शुरुआत साल 2000 में हुई थी. इस शो का सीजन 16 इन दिनों टीवी पर आ रहा है, जिसे अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं. ये शो बीते ढाई दशकों से फैंस का फेवरेट बना हुआ है.