21 साल बड़े बॉयफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप, टूटा एक्ट्रेस का दिल, बोलीं- बच्चे-परिवार चाहती हूं

20 सितंबर 2024

क्रेडिट: AP/Reuters

हॉलीवुड की बड़ी फिल्मों 'ड्यून' और 'ओपेनहाइमर' में काम कर चुकीं एक्ट्रेस Florence Pugh के देश-विदेश में कई फैंस हैं. जल्द उनकी नई फिल्म 'वी लिव इन टाइम' रिलीज होने वाली है.

मां बनना चाहती हैं फ्लोरेंस

अपने काम के साथ-साथ फ्लोरेंस प्यू अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. अब अपने नए इंटरव्यू में उन्होंने मां बनने की इच्छा जताई है. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें बच्चों से प्यार है.

फ्लोरेंस ने कहा, 'मैं हमेशा से ही एक फैमिली बनाने का सोचती आई हूं. मैं जब खुद एक बच्ची थी, तभी से मुझे बच्चे चाहिए थे.'

फ्लोरेंस ने आगे कहा, 'मुझे एक बड़ी फैमिली का आइडिया पसंद है. मैं खुद बड़े परिवार से आई हूं. मुझे बच्चों से प्यार है. मुझे बच्चों के साथ वक्त बिताना पसंद है.'

'अगर कोई डिनर पार्टी होती है, तो मैं सीधा बच्चों के पास ही बात करने जाती हूं.' फ्लोरेंस ने बताया कि उन्हें बच्चों से बात करना बडे़ लोगों से बात करने से ज्यादा आसान लगता है. 

उनका कहना है, 'मुझे बच्चों की सच्चाई पसंद है. मुझे पसंद है कि वो कितना बोर हो सकते हैं. मैंने कभी बच्चे होने की चाहत को रोका ही नहीं. बस अब ये समझना है कि कब.'

फ्लोरेंस प्यू ने ब्रिटिश वोग को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उनकी जिंदगी में नए प्यार की एंट्री हो चुकी है. इससे पहले वो खुद से 21 साल बड़े अमेरिकन एक्टर जैक ब्रैफ को डेट कर रही थीं. 

दोनों के बीच उम्र के बड़े फासले के चलते उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और बुलिंग का सामना भी करना पड़ा. इसका असर दोनों के परिवार पर भी पड़ा था. इसी को देखते हुए फ्लोरेंस ने अपने नए पार्टनर की पहचान छुपाई हुई है.