अक्षय संग किया डेब्यू, करियर के पीक पर छोड़ी इंडस्ट्री, भिक्षुणी बनी ये एक्ट्रेस कौन?

23 JAN 2025

Credit: Instagram

ग्लैमर की चकाचौंध को छोड़कर धर्म के रास्ते पर चलने वाले कई एक्टर्स हैं. इस लिस्ट में एक नाम बरखा मदान का भी है.

कहां हैं बरखा मदान?

वो पूर्व ब्यूटी क्वीन और एक्ट्रेस रही हैं. लेकिन अब वो पूरी तरह बदल चुकी हैं. Gyalten Samten नाम से जानी जाती हैं.

वो बौद्ध भिक्षु बन चुकी हैं. बरखा को शुरुआती फेम मॉडलिंग इंडस्ट्री से मिला था. 1994 में उन्होंने मिस इंडिया पेजेंट में सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय के साथ कंपीट किया था.

बरखा को अक्षय कुमार की फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने का मौका मिला था. 1996 में वो एक्शन पैक्ड फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' में दिखी थीं.

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. एक्ट्रेस ने राम गोपाल वर्मा की मूवी भूत में काम किया था. उन्होंने कई टीवी शोज में भी काम किया.

सोशल ड्रामा न्याय, रानी लक्ष्मीबाई, सात फेरे-सलोनी का सफर शो में वो दिखीं. टीवी-फिल्मों में काम करने के बाद 2012 में उन्होंने बड़ा फैसला लिया.

बरखा को 2012 में अपनी लाइफ का असली उद्देश्य तब पता चला जब उन्होंने दलाई लामा के प्रति अपनी गहरी श्रद्धा से प्रेरित होकर बौद्ध धर्म को अपनाया.

उन्होंने मठवासी जीवन को अपनाया और अपना नाम Gyalten Samten रखा. आज वो पहाड़ी मॉनेस्ट्री में रहती हैं. अपने स्पिरिचुअल जीवन की झलक को इंस्टा पर शेयर करती हैं.

खबरों के मुताबिक, बरखा का स्पिरिचुअल कनेक्शन तब शुरू हुआ जब वो छठी क्लास में सिक्किम के एक मठ में गई थीं. वहां की संस्कृति से बरखा ने गहरा जुड़ाव महसूस किया.

इंडस्ट्री में काम करने के दौरान भी वो मठ जाया करती थीं. धीरे-धीरे उनकी स्पिरिचुअलिटी बढ़ी. दलाई लामा की शिक्षाओं ने उनपर गहरा प्रभाव डाला.

बरखा ने अपने पुराने इंटरव्यू में बताया था कि उनके इस फैसले में पेरेंट्स ने पूरा साथ किया था. बरखा की चॉइस को उन्होंने सपोर्ट किया था.