मिस इंडिया बनीं, लेकिन बॉलीवुड में कर रहीं स्ट्रगल, बिग बॉस बनाएगा स्टार?

10 Oct 2023

Credit: Instagram

रियलिटी शो बिग बॉस 17 का इंतजार खत्म होने वाला है. 5 दिन बाद सलमान खान का शो ऑडियंस को एंटरटेन करेगा. 

बिग बॉस में आएंगी मनस्वी?

Credit: Instagram

खबरें हैं पूर्व मिस इंडिया और एक्ट्रेस मनस्वी ममगई शो का हिस्सा बन सकती हैं. आपने मनस्वी को काजोल स्टारर वेब सीरीज द ट्रायल में देखा होगा.

सीरीज में मनस्वी ने जूही भाटिया का रोल प्ले किया था. एक्ट्रेस के रियलिटी शो में आने की खबर कंफर्म नहीं है. अगर वो आती हैं तो उनके करियर के लिए बड़ा गेमचेंजर होगा.

मनस्वी ने 2010 में फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड का टाइटल जीता था. उन्होंने 2010 में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में इंडिया को रिप्रेजेंट किया था.

ब्यूटी क्वीन मनस्वी मिस इंडिया टूरिज्म इंटरनेशनल और मिस टूरिजम इंटरनेशनल 2008 जीती हैं. 2016 में वो Republican Hindu Coalition की इंडियन एंबेसडर बनी थीं.

मनस्वी ने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2014 में मूवी एक्शन जैक्सन से की थी. एक्ट्रेस बनने से पहले उन्होंने मॉडलिंग फील्ड में नाम कमाया.

15 साल की उम्र तक मनस्वी ने डांसिंग, सिंगिंग और स्केटिंग में करीबन 50 स्टेट और नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए. इससे मालूम पड़ता है वो मल्टीटैलेंटेड हैं.

15 साल की उम्र तक मनस्वी ने डांसिंग, सिंगिंग और स्केटिंग में करीबन 50 स्टेट और नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए. इससे मालूम पड़ता है कि मल्टीटैलेंटेड हैं.

उन्होंने अनुपम खेर एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग सीखी है. बॉलीवुड में अभी मनस्वी ने कम प्रोजेक्ट किए हैं. उम्मीद है सलमान के शो से वो फिल्मों की स्टार बनें.