बिग बॉस में हिट ब्यूटी क्वीन्स, लेकिन मिस इंडिया मनस्वी ने किया बोर, दिया फ्लॉप शो

3 Nov 2023

Credit: Instagram

 बिग बॉस 17 में गेम रोमांचक मोड़ पर है. लेकिन कुछ कंटेस्टेंट्स हैं जो फीके नजर आते हैं. पूर्व मिस इंडिया वर्ल्ड मनस्वी ममगई भी इनमें से एक हैं.

मनस्वी का नहीं चला जादू

Credit: Instagram

वाइल्ड कार्ड बनकर शो में आईं मनस्वी से उम्मीद थी कि वो गेम में धमाल मचाएंगी. स्टेज पर सलमान संग उन्होंने बड़ी बड़ी बातें भी की थीं.

लेकिन घर के अंदर जाकर वो जैसे गायब हो गई हैं. उनका गेम में खास योगदान नजर नहीं आया है. उन्होंने फ्लॉप शो दिया है.

बीबी हाउस में मनस्वी न स्ट्रॉन्ग गेम दिखा पाई हैं. ना ही फैशन का जलवा दिखाया है. उनके मुकाबले समर्थ जुरेल शो में अच्छा कर रहे हैं.

वैसे मनस्वी पहली ब्यूटी पीजेंट विनर नहीं हैं जिन्होंने बोर किया हो. पिछले सीजन में आईं मिस इंडिया 2020 रनरअप मान्या सिंह का भी यही हाल था.

मान्या बिग बॉस में अपना जलवा नहीं दिखा पाई थीं, जिसकी वजह से जल्दी आउट हो गईं. मान्या इस शो में आने का फायदा उठाने से चूकीं.

ब्यूटी क्वीन लोपामुद्रा राउत ने बिग बॉस 10 में हिस्सा लिया था. मान्या और मनस्वी से उलट लोपा ने शो में बेहतरीन परफॉर्म किया था. वो सीजन 10 की सेकंड रनरअप रही थीं.

पूर्व फेमिना मिस इंडिया 2012 रोशेल राव ने अपने पति कीथ सिकेरा संग बिग बॉस 9 में पार्टिसिपेट किया था. वे गेम में आगे तक गईं लेकिन शो जीने से चूकीं.

मिस बिकिनी इंडिया 2018 की विनर अर्चना गौतम का बिग बॉस में शो हिट रहा था. वो बिग बॉस सीजन 16 की थर्ड रनरअप थीं. शो में अर्चना ने बड़े बड़े सेलेब्स को कॉम्पलेक्स फील कराया.

मिस वर्ल्ड रहीं डायना हेडन ने बिग बॉस 2 में पार्टिसिपेट किया था. उन्होंने अच्छा गेम खेला था लेकिन शो नहीं जीत सकीं. फिनाले में वो छठे नंबर पर रहीं.