मोटापे की वजह से एक्ट्रेस को नहीं मिले लीड रोल, बोलीं- इंडस्ट्री के ढांचे में फिट नहीं हो सकी

24 DEC 2024

Credit: Instagram

फोर मोर शॉट्स और शुभ मंगल ज्यादा सावधान जैसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहीं मानवी गागरू शुरू से ही स्टीरियोटाइप्स को ब्रेक करने के लिए जानी जाती हैं.

बढ़े वजन पर मिले ताने

मानवी को इंडस्ट्री में जगह बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. वो कई बार बॉडीशेम और स्टीरियोटाइप्स का शिकार भी हुई थीं.

मानवी ने हॉटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में बताया कि ओटीटी की वजह से उन्हें पहचान मिल पाई, वरना इंडस्ट्री में तो उन्हें अपनी बॉडी में बदलाव करने के लिए कह दिया गया था. 

मानवी ने कहा- मैं किसी ढांचे में फिट नहीं हो पा रही थी. यहां माना जाता है कि अगर आप मोटे हो तो लीड की बेस्ट फ्रेंड बन सकते हो. 

अगर नहीं तो आप लीड बन सकते हो. क्योंकि इंडस्ट्री के मुताबिक लीड एक्ट्रेस एकदम कुकी कटर जैसे शेप में होनी चाहिए. 

लीड होनी चाहिए लंबी, पतली, गोली, लंबे बाल, तय फीचर्स के साथ, वहीं उसकी दोस्त फैट, फनी, थोड़ी अजीब सी दिखने वाली. 

तो मुझसे शुरू में काफी कहा गया कि या तो तुम वजन घटा लो या बढ़ा लो. तो मुझे लगता था कि क्या इंडियन लड़कियां ऐसी ही नहीं होतीं. 

लेकिन ओटीटी ने बहुत कुछ बदल दिया. इसलिए मैंने पिचर्स की थी, क्योंकि उसके स्क्रिप्ट में कैरेक्टर को डिफाइन ही पर्सनैलिटी बेस पर किया था, फीचर्स पर नहीं. 

मानवी ने आगे बताया कि वो शुरू से ही थोड़ी हेवी बॉडी की रही हैं, वो मोटी नहीं है लेकिन इंडस्ट्री मुताबिक स्लिम भी नहीं हैं. इस वजह से उन्हें फिल्मों में अकसर साइड रोल्स मिले.