इंटीमेट सीन पर ट्रोल हुई गदर 2 की एक्ट्रेस, जवाब में बोलीं- ये जिंदगीभर चलता रहेगा

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

4 अगस्त 2023

फिल्म 'गदर 2' की नई हीरोइन सिमरत कौर रंधावा इन दिनों चर्चा में हैं. सिमरत की पुरानी तेलुगू फिल्म के इंटीमेट सीन सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.

सिमरत का रिएक्शन

बॉलीवुड में एंट्री से पहले सिमरत ने तेलुगू इंडस्ट्री में काम किया था. उनकी फिल्म 'डर्टी हरी' में कुछ इंटीमेट सीन्स थे, जिनके लिए वो अब ट्रोल हो रही हैं.

ट्रोल्स ने 'गदर' जैसी आइकॉनिक और साफ छवि वाले एक्टर सनी देओल संग सिमरत के काम करने पर सवाल उठाए हैं. अब एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इस बारे में बात की.

सिमरत ने कहा कि लोग अक्सर दूसरों को जज करते हैं और एक समय पर उन्होंने भी ऐसा ही किया है. हालांकि एक्ट्रेस बनने के बाद उनकी सोच में बदलाव आया है.

उन्होंने कहा, 'मैं एक सेंसिटिव और इमोशनल इंसान हूं. जब मैं एक्ट्रेस नहीं थी तो मैं भी लोगों को जज करती थी और सोशल मीडिया पर अपने विचार रखती थी.'

'लेकिन मैं जानती हूं कि जाब हम कमेंट करते हैं तो इससे दूसरे इंसान को दुख पहुंच सकता है. तो मैं सोशल मीडिया पर हमेशा सोच-समझकर बात रखती हूं.'

सिमरत कौर का कहना है, 'मैं लोगों से ये उम्मीद नहीं रखती कि वो मेरे बारे में अपनी सोच को रातोरात बदल लें. सबके विचार अलग होते हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'और ये बिजनेस का हिस्सा है. ये जिंदगीभर चलता रहेगा. आज किसी चीज के लिए, कल किसी और चीज के लिए.'

सिमरत कौर ने ये भी कहा कि ट्रोल होने के दौरान उन्होंने निगेटिविटी के बजाए 'गदर 2' पर फोकस करना सही समझ. उन्होंने कहा, 'मेरे लिए इस फिल्म का हिस्सा होना मेरे आसपास की नकारात्मकता से बड़ा है.'

सिमरत के मुताबिक, 'जब ये फिल्म रिलीज होगी तो लोग इसे और मेरे किरदार को प्यार देंगे.' फिल्म 'गदर 2' 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है.