सनी देओल के हथौड़े ने डाली बॉलीवुड में जान, 'गदर 2' विलेन का दावा

15 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

फिल्म 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. दर्शक तारा सिंह और सकीना की जोड़ी को खूब प्यार दे रहे हैं. इसके अलावा विलेन हामिद इकबाल को भी पसंद किया जा रहा है.

मनीष वाधवा ने कही बड़ी बात

'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर चार दिनों में 173.58 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ऐसे में विलेन हामिद इकबाल का किरदार निभाने वाले एक्टर मनीष वाधवा ने इसपर बात की है.

फिल्म के सफल होने पर मनीष ने आजतक से बात की. उन्होंने कहा, 'मैं बहुत उत्साहित और खुश हूं. भगवान दयालु हैं. इस साल मेरी दोनों फिल्म (पठान और गदर 2) ने अच्छा प्रदर्शन किया है. तो मैं खुश हूं.'

मनीष से पूछा गया कि क्या उन्होंने फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर इतनी बड़ी कमाई के बारे में सोचा था. इसपर एक्टर ने कहा, 'इतनी कमाई का तो नहीं सोचा था. लेकिन हमें यकीन था कि ये फिल्म कुछ तो जरूर करेगी.'

वो आगे कहते हैं, 'असल में हमें पता ही नहीं था कि शुरुआत में क्या होगा. इससे उम्मीदें लोगों को जरूर थीं. हमने सोचा था कि ये 30-35 करोड़ कमाएगी लेकिन पहले दिन इसकी कमाई 40 करोड़ रुपये थी और आज 173 करोड़ रुपये है, जो कि बेहतरीन बात है.'

कोरोना काल और कैंसिल कल्चर के चलते बॉलीवुड की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही थीं. अब मनीष वाधवा का कहना है कि असली बॉलीवुड लौट आया है और ऐसा करने में सनी पाजी के हथौड़े का हाथ है.

'गदर 2' से पहले मनीष ने शाहरुख खान के साथ फिल्म 'पठान' में काम किया था. इसमें भी वो पाकिस्तान के जनरल बने थे. दोनों सुपरस्टार्स संग काम के एक्सपीरिएंस पर उन्होंने बात की.

उन्होंने कहा, 'दोनों सुपरस्टार हैं. दोनों बहुत फोकस वाले हैं. उन्हें अपना काम पता है. क्रिकेट मैच की तरह. एक सेंचुरी बनाएगा, मैच नहीं जीत सकता. आप अकेले ये नहीं कर सकते. सबका खेलना जरूरी है. दोनों ही टीम एफर्ट पर ध्यान देते हैं.'