किसिंग सीन में कम्फर्टेबल नहीं थीं 'गंदी बात' एक्ट्रेस, बोलीं- मुझे चीट करने के लिए...

3 Dec 2023

फोटो- नीता शेट्टी

पॉपुलर वेब सीरीज 'गंदी बात' फेम एक्ट्रेस नीता शेट्टी ने सनसनीखेज खुलासा किया है. दरअसल, यह वेब सीरीज साल 2018 में आई थी. इसमें नीता ने किसिंग सीन्स दिए थे. 

नीता का खुलासा

इन किसिंग सीन्स करने को लेकर नीता कम्फर्टेबल नहीं थीं. पर डायरेक्टर ने उन्हें कम्फर्टेबल महसूस कराया. 

एक चैनल को इंटरव्यू देते हुए नीता ने कहा कि मैं किसिंग सीन देने में कम्फर्टेबल नहीं थी. काफी सोच रही थी.

"डायरेक्टर मेरे दोस्त थे. उन्होंने मुझे कम्फर्टेबल महसूस कराया और कहा कि हम इन किसिंग सीन्स में चीट करेंगे. वो हमें कैसे करना होगा, मैं तुम्हें बताऊंगा."

"टीवी की दुनिया में भी कहीं न कहीं उस दौरान इंटीमेसी दिखाई जा रही थी, पर अगर मैं यही किसिंग सीन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिए तो काफी बातें बनाई गईं."

"मुझे पता है को काफी बोल्ड चीज थी, पर ठीक है मैंने वो चीज की और स्क्रीन पर वो भद्दी भी नहीं दिखी. आज इतने सालों बाद यही चीजें नॉर्मलाइज हो चुकी हैं."

बता दें कि नीता शेट्टी टीवी की दुनिया की जानी-मानी स्टार रह चुकी हैं. इन्होंने 'सावधान इंडिया' से पहचान बनाई थी.