TV शो पर पधारे बप्पा, भक्ति में डूबीं कंगना-अंकिता, इमोशनल हुईं भारती

6 Sept 2024

Credit: Instagram

कलर्स टेलीविजन का लाफ्टर शेफ शो लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. इस हफ्ते शो पर कंगना रनौत अपनी फिल्म इमरजेंसी को प्रमोट करने पहुंचीं.

बप्पा की भक्ति में डूबीं कंगना 

इस दौरान गणेश चतुर्थी के मौके पर लाफ्टर शेफ के सेट पर धूमधाम से गणपति बप्पा का वेलकम किया गया. 

अंकिता लोखंडे, कश्मीरा शाह और निया शर्मा ने मिलकर बप्पा की आरती की. 

कंगना रनौत भी गणपति बप्पा की भक्ति में डूबी दिखीं. उन्होंने अंकिता और बाकी स्टारकास्ट के साथ जमकर डांस भी किया.

वहीं राहुल वैद्य ने गणेश जी की ऐसी आरती गाई कि भारती सिंह के रोंगटे खड़े हो गए और उनकी आंखों में आंसू आ गए.

भारती कहती हैं कि आपको बता नहीं सकती कि राहुल ने जब आरती गाना शुरू किया, तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए. मैं थोड़ी इमोशनल हो गई.

लाफ्टर शेफ पर गणपति बप्पा का ऐसा आगमन हुआ कि देखने वाले भी देखते रह गए. शो की क्लिप देखकर बस सब यही कह रहे हैं कि गणपति बप्पा मोरया.