8 AUG 2024
Credit: Instagram
खतरों के खिलाड़ी 14 में टीवी के हैंडसम हंक गशमीर महाजनी ने अपने डेयरिंग अंदाज से धूम मचा रखी है.
चाहे कैसा भी टास्क दे दो, मजाल है कि एक्टर को डर लगे. कंरट, पानी, कीड़े-मकौड़ों, ऊंचाई... कुछ भी हो, लेकिन गशमीर का हौसला बुलंद रहता है.
शो ऑनएयर हुए 2 हफ्ते बीत चुके हैं अभी तक गशमीर ने हर स्टंट को जीता है. ये शो देख रही ऑडियंस उनकी डेयरिंग की मुरीद हो गई है.
आने वाले एपिसोड में भी गशमीर बिना खौफ खाए स्टंट करने वाले हैं. इस टास्क में एक्टर को कीड़ों को मुंह से उठाकर एक बॉक्स में डालना है.
वीडियो में दिखाया गया है एक बड़ा सा बॉक्स है. जो पूरा कीड़ों से भरा हुआ है. उस बॉक्स में मुंह डालकर एक्टर को कीड़े उठाकर दूसरे बॉक्स में डालने हैं.
जैसे ही स्टंट शुरू हुआ, गशमीर बिना हिचकिचाए इसे करने लगे. गशमीर को देखकर सब सन्न रह गए. रोहित शेट्टी भी वियर्ड रिएक्शन देते दिखे.
सुमोना और बाकी कंटेस्टेंट गशमीर को देखकर मजे लेते हुए दिखे. किसी ने कहा गशमीर का लंच हो गया. शालीन ने कहा- ये थाईलैंड पहुंच गया है.
रोहित शेट्टी का मानना है गशमीर को महाराष्ट्र के खेत में अब काम मिल जाएगा. लोग कहेंगे जहां गशमीर है वहां खेतों में कीटनाशक डालने की जरूरत नहीं है.
ये प्रोमो देखने के बाद लोगों का मानना सीजन 14 गशमीर ही जीतेंगे. एक ने लिखा- गशमीर बेस्ट हैं, वो शांत होकर स्टंट करते हैं. कोई ड्रामा नहीं दिखाते.