एक्ट्रेस का गजब शौक! गाड़ियों का तगड़ा कलेक्शन, फिर खरीदी 1 करोड़ की कार

22 Dec

Credit: Gauahar Khan

पॉपुलर एक्ट्रेस गौहर खान किसी न किसी वजह से चर्चाओं में रहती हैं. इस बार नई गाड़ी खरीदने को लेकर सुर्खियों में आई हैं.

गौहर ने खरीदी करोड़ों की कार

गौहर ने एक करोड़ की मर्सेडीज बेंज सिडान कार खरीदी है. व्हाइट कलर की इस गाड़ी में बेटे संग बैठकर गौहर ने फोटोज क्लिक कराई हैं.

इसके अलावा पति जैद दरबार भी साथ नजर आ रहे हैं. नई गाड़ी खरीदने की खुशी गौहर के चेहरे पर साफ नजर आ रही है. 

बात करें मर्सेडीज की तो महरून और ब्लैक कलर का है जो गाड़ी को क्लासी लुक देता है. ये गाड़ी ऑटोमैटिक है. यानी ट्रैफिक के लिए बेस्ट.

मर्सेडीज की ये गाड़ी 3 वेरियंट में आती है. कीमत 75 लाख से शुरू होकर 1.5 करोड़ तक की है. गौहर ने सेकेंड मॉडल खरीदा है. 

ये 10 कलर्स में मौजूद हैं, लेकिन गौहर ने व्हाइट कलर लिया है. इसके इंजन की बात करें तो वो 3982 सीसी का है, यानी काफी दमदार है.

बता दें कि गौहर, रियलिटी शोज होस्ट करने से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए अच्छा काम कर रही हैं. टीवी पर कम काम कर रही हैं.