14 Feb 2025
Credit: Gauahar Khan
पॉपुलर एक्ट्रेस गौहर खान आजकल सुर्खियों में आई हुई हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो गौहर ने पति जैद दरबार संग मुंबई में 3 प्रॉपर्टी खरीदी हैं.
कहा जा रहा है कि तीनों ही प्रॉपर्टी काफी लैविश हैं. तीनों ही अंधेरी एरिया में स्थित हैं. कीमत की बात करें तो वो 10.13 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
Inspector General of Registration के डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, तीनों ही प्रॉपर्टी एक ही रेजिडेंशियल इलाके में हैं. एक घर की कीमत 2.80 करोड़ है.
बाकी के दोनों घर की कीमत 7.33 करोड़ बताई जा रही है. तीनों की स्टैम्प ड्यूटी 13.98 लाख रुपये दी गई है. इसके अलावा रजिस्ट्रेशन फीस 30 हजार रुपये बताई जा रही है.
तीन घर के साथ गौहर और जैद ने पार्किंग भी खरीदी है. जहां दोनों ने घर लिए हैं, वहां से माइक्रो मार्केट काफी नजदीक है. आसपास पॉश इलाका है.
बता दें कि गौहर ने कई टीवी शोज किए हैं. रियलिटी शो 'बिग बॉस 7' ये जीत भी चुकी हैं. गौहर को आखिरी बार वेब सीरीज 'लवली लोला' में देखा गया था.