26 DEC 2024
Credit: Instagram
एक्ट्रेस गौहर खान ने 2020 में जैद दरबार से शादी की थी. कपल एक बेबी के पेरेंट्स हैं. जैद गौहर से उम्र में 6 साल छोटे हैं. बावजूद इसके दोनों के बीच जबरदस्त तालमेल है.
गौहर ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में बताया कि उम्र के फासले को दरकिनार कर रहना आसान नहीं होता. साथ ही दूसरे बेबी के प्लानिंग पर भी बात की.
गौहर के मुताबिक ये जैद की खास क्वालिटी है कि वो सबके साथ उन्हें भी हैंडल कर लेते हैं. जैद की वजह से उम्र की दीवार कभी उनके रिश्ते के बीच नहीं आई.
गौहर बोलीं- ये आसान नहीं होता कि आप किसी ऐसे इंसान के साथ रहें जो आपसे ज्यादा बेबाक, स्ट्रॉन्ग ओपिनियन्स रखता हो.
और उम्र में आपसे बड़ा भी हो. जैसे मेरी लाइफ से कई डिमांड्स होती हैं, अलग एक्सपीरियंस हैं, ऐसे के साथ रहना जो आपसे एक लेवल ऊपर है.
वो मेरे बैकबोन हैं, मेरा कंधा है. उसपर मैं डिपेंड रह सकती हूं, ये आसान नहीं होता है कि आप एक लीडरशिप क्वालिटी के इंसान को लीड करो.
मैं हमेशा लीडर किस्म की रही हूं, लेकिन वो जानते हैं कि कब उन्हें सब संभालना है और कब मुझे मेरे स्पेस में रहने देना है. वो मुझे पहचानते हैं.
गौहर ने बताया कि जैद कभी उनके काम में दखल नहीं देते हैं, वो मेरे शो लवली लौला के सेट पर भी सिर्फ एक ही बार सरप्राइज देने आए थे.
साथ ही गौहर ने दूसरे बेबी के बारे में भी बात की और बताया कि अल्लाह ने चाहा तो जरूर होगा, जिस तरह से मुझे पहले बच्चे के बाद इंडस्ट्री ने अपनाया तो जरूर.