जब 6 साल बड़ी गौहर को जैद ने किया था प्रपोज, आया बुखार, खानी पड़ी दवाएं

11 FEB 2025

Credit: Instagram 

गौहर खान और जैद दरबार की शादी को 4 साल हो चुके हैं. कपल का एक बेटा है, फैंस इनकी जोड़ी को खूब पसंद करते हैं. 

जब जैद ने किया प्रपोज

जैद ने बताया कि कैसे उनका रिश्ता इंस्टा डीएम से शुरू होकर शादी के लिए प्रपोज करने तक पहुंचा, और ये सब एक महीने के अंदर हुआ. जैद गौहर से 6 साल छोटे हैं.

HT से बातचीत में जैद ने कहा कि वो डेटिंग नहीं बल्कि शादी करने के ही मूड में थे. वो तभी एक ब्रेकअप से निकले थे. 

जैद बोले, "मैं तभी एक अजीब रिश्ते से बाहर आया था और अब डेट पर जाने के बारे में नहीं सोच रहा था. और मुझे गौहर को मैसेज करने में तीन दिन लग गए."

गौहर ने बताया कि पहले 20 दिन तो उन्होंने मुलाकात की ही नहीं, क्योंकि वो पुणे में थीं. फिर जब मुलाकात हुई तो उसके 10 दिन में ही जैद ने उन्हें प्रपोज कर दिया. 

गौहर बोलीं- हमने 17 जुलाई को बातचीत शुरू की और उसने 23 अगस्त को शादी के प्रपोज कर दिया था. एक महीने बाद ही, तो मुझे सोचने का समय ही कहां मिला था?

इन्होंने पूरा प्लान किया था कि मेरे बर्थडे पर डंबशराड्स खेलेंगे, जिसमें वो मुझसे शादी करोगी फिल्म का एक्ट करेंगे. इस घबराहट में उन्हें फीवर तक आ गया था, और दवाई खानी पड़ी थी. 

तो जैसे ही मुझसे शादी करोगी गाना बजा, इन्होंने घुटने पर बैठकर मुझे प्रपोज किया और रिंग पहनाई. तो मैंने हां कह दिया. हम दोनों की फैमिली वहां मौजूद थी. 

गौहर और जैद ने 25 दिसंबर 2020 को शादी रचाई थी. जैद म्यूजिक कम्पोजर इस्माइल दरबार के बेटे हैं. कपल ने 2023 में बेटे का वेलकम किया था.