27 Mar 2025
Credit: Gaurav Khanna
कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में गौरव खन्ना काफी अच्छा कर रहे हैं. तेजस्वी प्रकाश और निक्की तंबोली से इनका कॉम्पिटीशन काफी तगड़ा नजर आता है.
गौरव ने इंडस्ट्री में अपनी मेहनत के दम पर खुद की पहचान बनाई है. जितनी इनकी प्रोफेशनल लाइफ सुर्खियों में रहती है, उतनी ही प्रसनल लाइफ को लेकर भी बातें होती हैं.
गौरव ने साल 2016 में आकांक्षा चमोला से शादी रचाई थी. शादी को 9 साल हो गए हैं, लेकिन दोनों के अबतक कोई बच्चा नहीं हुआ है.
गौरव की उम्र 43 साल है और आकांक्षा 41 साल की हैं. हालांकि, गौरव पिता बनना चाहते हैं, लेकिन पत्नी आकांक्षा ने इनकार कर दिया है.
आकांक्षा का कहना है कि वो अपने करियर पर ध्यान देना चाहती हैं. वो पहले से ही एक डॉग और एक कैट की परवरिश कर रही हैं.
आकांक्षा ने एक इंटरव्यू में कहा कि गौरव ने कभी उनपर प्रेग्नेंसी या फिर बच्चा पैदा करने को लेकर कभी दबाव नहीं बनाया. वो हमेशा से चीजों को समझते आए हैं.
आकांक्षा और गौरव अक्सर ही सोशल मीडिया पर मजेदार रील्स शेयर करते हैं. दोनों की इन रील्स में बॉन्डिंग काफी अच्छी नजर आती है.