22 Dec
Credit: Geeta Basra
साल 2006 में इमरान हाशमी संग फिल्म 'दिल दिया है' में नजर आईं गीता बसरा, कमबैक कर रही हैं. पिछले 9 सालों से ये पर्सनल लाइफ में बिजी थीं.
गीता ने हाल ही में Connect Cine को दिए इंटरव्यू में बताया कि 9 साल बाद वो कमबैक कर रही हैं. आखिरी बार गीता को पंजाबी फिल्म 'लॉक' में देखा गया था.
बता दें कि गीता ने साल 2015 में क्रिकेटर हरभजन सिंह से जलंधर में शादी की थी. साल 2016 में बेटी हिनाया का इस दुनिया में स्वागत किया.
इसके बाद से ही गीता स्क्रीन से दूर होती चली गईं. लेकिन काफी सालों के बाद अब उन्होंने वापसी करने का ठाना है. इसके लिए वो बेहद एक्साइटेड हैं.
गीता ने कहा- हम एक्टर्स की लाइफ में एम्बीशन होता है. हम सपने देखते हैं. और ये चीज सिर्फ हमारे अंदर ही नहीं, सभी के अंदर होती है.
"हां, कई बार लाइफ में ऐसा होता है कि आपके सपने कई बार बैकसीट पर चले जाते हैं, क्योंकि आपकी प्रायॉरिटी अलग हो जाती हैं."
"मैंने हमेशा से कहा है कि मेरी प्रायॉरिटी मेरे बच्चे हैं और परिवार है. पति भी हैं. पर हम जैसे-जैसे उम्र में बढ़ते हैं, हम लाइफ में बैलेंस करना सीख जाते हैं. मैं अब ये कर पा रही हूं."