3 अक्टूबर 2024
क्रेडिट: इंस्टाग्राम
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा बॉलीवुड के परफेक्ट कपल में से एक हैं. रितेश अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वहीं जेनेलिया काफी शांत और हंसमुख हैं.
कपल ने शादी से पहले एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था. अपने नए इंटरव्यू मने एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे एक बार रितेश ने उनसे 'ब्रेकअप' कर लिया था.
जेनेलिया ने श्रेया गोधावट के यूट्यूब चैनल में अपने पति रितेश के बारे में खुलकर बात की. जब उनसे पूछा कि क्या रितेश ने उनके साथ कभी प्रैंक किया है, तो इसपर जेनेलिया ने एक किस्सा सुनाया.
जेनेलिया ने बताया, 'ये बात तब की है जब हम एक दूसरे को डेट कर रहे थे. वो दिन अप्रैल फूल का था और उन्होंने मुझे एक मैसेज किया. उसमें लिखा था कि अब हम एक साथ नहीं रह सकते. फिर वो सोने चले गए.'
'उनको देर से सोने की आदत थी और मैं जल्दी सो जाती थी. उन्होंने मुझे ये मैसेज 1 बजे के आसपास भेजा था और फिर वो सो गए. मैंने वो 2.30 बजे पढ़ा और मैं परेशान हो गई कि क्या गलत हुआ? उसकी हिम्मत कैसे हुई?'
जेनेलिया ने कहा, 'मैं सुबह 9 बजे तक पागल हो चुकी थी. फिर वो उठे और उन्हें कुछ याद ही नहीं था कि उन्होंने क्या किया था.'
'वो उठे और मुझे कॉल किया और बोले हाय, कैसी हो? और मैं बोली कि मुझे नहीं लगता कि हमें बात करनी चाहिए, मैं आपसे बात नहीं करना चाहती. उन्होंने कहा कि क्यों क्या गलत हो गया?'
'फिर मैंने कहा कि क्या गलत हुआ? आप तो ऐसे बर्ताव कर रहे हो कि जैसे कुछ गलत नहीं हुआ.' जेनेलिया ने बताया कि ये सब बहस हो जाने के बाद उन्होंने रितेश को उनका मैसेज याद दिलाया था.
रितेश ने जेनेलिया को बताया कि उन्होंने वो मैसेज अप्रैल फूल बनाने के लिए भेजा था. वो सिर्फ एक मजाक था. इसपर जेनेलिया ने भड़कते हुए उनसे कहा कि ऐसी बातों पर कौन मजाक करता है.
रितेश और जेनेलिया ने एक दूसरे को करीब 10 साल तक डेट किया था. फिर साल 2012 में शादी कर ली थी. दोनों साल 2003 में आई फिल्म 'तुझे मेरी कसम' के सेट पर मिले थे. उनके दो बच्चे हैं.