हैंडबैग की दुकान में काम करती थी मॉडल, आज अरबों की मालकिन, ऐसे बदली लाइफ

25 सितंबर 2024

क्रेडिट: Getty/Reuters

पुर्तगाल के टॉप फुटबॉल प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पार्टनर और मॉडल जॉर्जिना रोड्रिगेज के एक सिम्पल लड़की से करोड़पति बनने के लिए कहानी काफी दिलचस्प है.

जॉर्जिना रोड्रिगेज ने कही ये बात

30 साल की जॉर्जिना रोड्रिगेज, अर्जेंटीना की रहने वाली हैं. 2022 में एक इंटरव्यू में जॉर्जिना ने माना था था कि रोनाल्डो से मिलने के बाद उनकी जिंदगी एकदम से पलट गई थी. 

अपनी जिंदगी के बारे में बात करते हुए जॉर्जिना रोड्रिगेज ने कहा था कि बतौर टीनएजर वो मैड्रिड आई थीं. वो दिन उनके लिए बेहद बर्बादी भरे थे. 

जॉर्जिना के मुताबिक, वो रहने के लिए सस्ते फ्लैट ढूंढ रही थीं, जो 250 पौंड की कीमत में आ जाएं. उन्हें जो फ्लैट मिला वो पहले स्टोरेज रूम हुआ करता था, जो सर्दियों जमता और गर्मियों में आग फेंकता था.

Elle मैगजीन संग बातचीत में जॉर्जिना ने बताया था कि जब वो जून 2016 में रोनाल्डो से पहली बार मिलीं तब वो गूची के स्टोर में बतौर सेल्स असिस्टेंट काम करती थीं.

जॉर्जिना रोड्रिगेज ने ये भी कहा था कि पहले वो मैड्रिड की फेमस सेरानो स्ट्रीट में हैंडबैग बेचती थीं और अब उन्हें जमा करती हैं. रोनाल्डो से मिलने के बाद ये हुआ है.

पेशे से मॉडल बन चुकी जॉर्जिना रोड्रिगेज, पार्टनर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ रहती हैं. रोनाल्डो के साथ जॉर्जिना के 5 बच्चे हैं. साथ ही वो फुटबॉलर के बेटे क्रिस्टियानो रोनाल्डो जूनियर का भी ख्याल रखती हैं.