15 SEPT
Credit: Instagram
गुम है किसी के प्यार में फेम एक्ट्रेस भाविका शर्मा का सपना पूरा हो गया है. एक्ट्रेस ने चमचमाती कार खरीदी है.
भाविका ने वीडियो शेयर कर इस नए मेहमान का परिवार के साथ वेलकम किया, खूब खुशियां मनाई.
भाविका ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर की, जहां वो अपनी नई BMW के साथ गुलाबी रंग की ड्रेस में पोज करती दिखीं.
लेकिन फैंस का ध्यान उनकी सिल्वर रंग की लग्जरी कार पर ज्यादा गया, जिसकी कीमत लाखों में है.
बताया जा रहा है कि भाविका शर्मा ने जो BMW खरीदी है, उसकी कीमत 72 लाख से 75 लाख रुपये के बीच है.
इस कार की खरीददारी के दौरान एक्ट्रेस की फैमिली उनके साथ मौजूद थी. पूजा पाठ कर सबने साथ में केक काटा.
वीडियो पोस्ट कर उन्होंने लिखा, 'आखिरकार, मेरी नई कार आ गई. कैप्शन में लिखा, 'सपने सच होते हैं.'
एक्ट्रेस के इस अचीवमेंट पर टीवी सेलेब्स उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं. भाविका की ऑन-स्क्रीन बेटी सई का किरदार निभाने वाली अमायरा ने लिखा, 'बधाई हो परी मम्मा.
26 साल की भाविका टीवी की दुनिया का फेमस सितारा हैं. वो 'जीजी मां', 'मैडम सर' जैसे कई हिट शोज कर चुकी हैं.