एकसाथ दो हीरो को डेट कर रही थी एक्ट्रेस, सेट पर बॉयफ्रेंड ने किया हंगामा, आया पैनिक अटैक?

5 June 2024

Credit: Instagram

सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' फेम एक्ट्रेस सुमित सिंह विवादों में हैं. अटकलें हैं वो एक्टर शगुन पांडे संग रिश्ते रहकर उन्हें धोखा दे रही थीं.

सुमित ने तोड़ी चुप्पी

 कई रिपोर्ट्स में दावा है सुमित शगुन पांडे के साथ टू टाइमिंग कर रही थीं. मतलब एक साथ दो लड़कों को डेट कर रही थीं. दूसरा शख्स शो 'गुम है किसी के प्यार में' का एक्टर है.

जानकारी के मुताबिक, जैसे ही शगुन को सुमित की बेवफाई की भनक लगी वो तुरंत उनके सेट पर पहुंचे और सबके सामने हंगामा किया. सुमित और उस शख्स को कंफ्रंट किया.

इस हंगामे के बाद एक्ट्रेस को पैनिक अटैक हुआ और कुछ घंटों तक शो की शूटिंग रुकी रही. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस न्यूज पर सुमित ने चुप्पी तोड़ी है.

एक्ट्रेस के मुताबिक, ये सब फेक न्यूज है. उन्होंने कबूला कि शगुन पांडे उनके शो के सेट पर आए थे. लेकिन जैसी खबरें चल रही हैं सब मनगढ़ंत है.

वो कहती हैं- शगुन सेट पर आए थे इसलिए नहीं कि वो मेरे बॉयफ्रेंड हैं. मैं बताना चाहती हूं कि शगुन और मैं डेट नहीं कर रहे हैं.

हमने सीरियल 'मीत- बदलेगी दुनिया की रीत' में साथ काम किया था. हमारे फैमिली रिलेशंस हैं. मैं शगुन संग रैंडम फोन कॉल पर थी. मेरी तबीयत खराब थी.

क्योंकि हम एक दूसरे को पहले से जानते हैं. उन्हें मेरी हेल्थ इश्यू का पता है. वो मेरा हाल चाल लेने सेट पर आए थे. उन्होंने वहां कोई सीन क्रिएट नहीं किया.

आरोप है कि मैंने शूटिंग में देरी की. जबकि मैंने टीम को कहा था कि मैं शूट करना मैनेज कर लूंगी. उन्होंने मुझे रेस्ट करने को कहा था.

अपने बारे में ऐसी भयानक बातें सुनकर मैं शॉक्ड हूं. मुझे ढेरों कॉल्स और मैसेज आ रहे हैं. ये डिस्टर्बिंग और तनावपूर्ण है.