6 Oct 2024
Credit: Aishwarya Sharma
'गुम है किसी के प्यार में' फेम ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते ही हैं. इस बार बेबी प्लानिंग को लेकर सुर्खियों में आए हुए हैं.
हाल ही में ई-टाइम्स संग बातचीत के दौरान ऐश्वर्या और नील ने बच्चा पैदा करने को लेकर बताया. ऐश्वर्या और नील की शादी साल 2021 नवंबर में हुई थी.
दोनों ने उज्जैन में शादी की थी. परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. शादी के बाद दोनों की हनीमून फोटोज काफी चर्चा में रही थीं.
शादी को 3 साल हो गए हैं, लेकिन बेबी प्लानिंग को लेकर अबतक दोनों तैयार नहीं है. ऐश्वर्या ने कहा- नहीं, अभी कोई इरादा नहीं है.
"हम लोग अभी केवल अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं. मुझे अभी कई किरदार हैं जो अदा करने हैं. पर मां बनने के लिए मैं अभी तैयार नहीं हूं."
"हालांकि, परिवार और ससुराल वालों की ओर से तो प्रेशर आता ही है कि शादी हो गई है कब बच्चा प्लान कर रहे हो, लेकिन अभी हम दोनों ही इसके लिए तैयार नहीं हैं."
"वो लोग कहते हैं, पर अभी नहीं. बेबी प्लानिंग में अभी समय है. जब होगा, फैन्स को बता देंगे, लेकिन अभी कुछ भी नहीं है." नील भट्ट भी ऐश्वर्या की हां में हां मिलाते हैं.