17 की उम्र में झेला कास्टिंग काउच, कंप्रोमाइज का मिला ऑफर, पेरेंट्स को बताने में आई शर्म, एक्टर बोला- मुझे डर...

11 NOV

Credit: Instagram

कास्टिंग काउच इंडस्ट्री का काला सच है, जिसका सामना कई स्टार्स कर चुके हैं. अब पॉपुलर टीवी शो 'गुम हैं किसी के प्यार में' फेम एक्टर विहान वर्मा ने कास्टिंग काउच पर चुप्पी तोड़ी है.

एक्टर का छलका दर्द

एक इंटरव्यू में विहान बोले- मुझे अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत में ही कास्टिंग काउच झेलना पड़ा था. ऑडिशन के दौरान एक शख्स ने मुझसे कहा कि क्या मैं रोल के बदले में कंप्रोमाइज करूंगा. 

मैं उस समय सिर्फ 17 साल का था. मैं काफी डर गया था. मैंने आराम से उस शख्स का ऑफर ठुकरा दिया था और उसके ऑफिस से निकल गया था. 

विहान बोले- शुरुआत में मैं काफी ट्रॉमा में चला गया था. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि कैसे रिएक्ट करूं. 

हालांकि, मुंबई में रहने पर मैं इन सब इंसीडेंट्स के बारे में जानता था, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये मेरे साथ भी होगा.

खुद को प्रोटेक्ट करने के लिए मैंने खुद में कॉन्फिडेंस जगाया, ये सुनिश्चित किया कि आगे से किसी में भी मुझे ये सब ऑफर करने की हिम्मत ना हो.

विहान ने कहा कि उन्हें इस बारे में पेरेंट्स को बताने में झिझक हो रही थी, लेकिन उन्होंने अपने दोस्तों को इसकी जानकारी दी थी.

लेकिन जब उन्होंने पेरेंट्स को बताया तो उन्होंने उन्हें सपोर्ट किया. विहान बोले- मुझे पहले पेरेंट्स को बताने में डर लग रहा था, मुझे लग रहा था कि कहीं वो मुझे एक्टिंग छोड़ने को न कह दें.

लेकिन जब मैंने उन्हें बताया तो उन्होंने मुझे फुल कॉन्फिडेंस के साथ लाइफ में आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट किया. मैंने भी ये समझा कि सेक्सुअल हैरेसमेंट हर जगह होता है. इसलिए मैं कंप्रोमाइज किए बिना आगे बढ़ता रहा.